Faridabad: रोडवेज की बसों में खत्‍म होगा टिकटों का गड़बड़झाला, सेंसर बताएगा बस में सवारियों की संख्या

Faridabad: हरियाणा रोडवेज अपने बसों में टिकट बिक्री में होने वाली धांधली को रोकने के लिए आरएलडीएस लगाने जा रही है। इन सेंसर की मदद से बसों में चढ़ने और उतरने वाले सभी यात्रियों की संख्‍या का पता चल जाएगा। जब बस डिपो में पहुंचेगी तो सेंसर से मिली यात्रियों की संख्‍या की जानकारी के साथ अधिकारी टिकटों की संख्या की जांच करेंगे।

हरियाणा रोडवेज

मुख्य बातें
  • रोडवेज की सभी बसों में लगेगा आरएलडीएस सिस्‍टम
  • सेंसर से पता चलेगा बस में चढ़ने वाले यात्रियों की संख्‍या
  • सेंसर रोकेगा बसों में टिकट बिक्री में होने वाली धांधली


Faridabad: फरीदाबाद में रोडवेज की बसों में टिकट बिक्री में धांधली की शिकायतें रोजाना मुख्यालय पहुंच रही हैं। इनमें से ज्‍यादातर शिकायतें इन बसों में यात्रियों की क्षमता के अनुरूप टिकटों की बिक्री न करने का है। इन शिकायतों और टिकट बिक्री धांधली में विराम लगाने के लिए हरियाणा रोडवेज ने बड़ी पहल की है। रोडवेज की इन बसों में अब रेवेन्यू लीकेज डिटेक्शन सिस्टम (आरएलडीएस) लागू की जाएगी। इन सेंसर की मदद से बसों में चढ़ने और उतरने वाले सभी यात्रियों की संख्‍या का पता चल जाएगा। दिनभर चलने के बाद जब बस डिपो में पहुंचेगी तो सेंसर से मिली यात्रियों की संख्‍या की जानकारी के साथ अधिकारी टिकटों की संख्या की जांच करेंगे। इससे टिकटों की बिक्री में हो रही धांधली और लीकेज सिस्टम को सुधारने में मदद मिलेगी।

संबंधित खबरें

बता दें कि, हरियाणा सरकार ने रोडवेज को 150 करोड़ रुपये राजस्व घाटे का अनुमान लगाया गया है। इस घाटे को खत्‍म करने के लिए हरियाणा सरकार अपने स्वामित्व वाली सभी रोडवेज बसों में सेंसर आधारित यह सिस्टम लगाने जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, कई बार कंडेक्‍टर टिकट बिक्री में या तो लापरवाही बरतते हैं या फिर धांधली करते हैं। बसों को सबसे ज्‍यादा घाटा दूसरे राज्‍यों में चलने वाली बसों से होता है। दूसरे राज्‍य में जाने वाली बसों को पूरी तरह जांच नहीं हो पाता, जिससे ज्‍यादा नुकसान होता है। इसे खत्‍म करने के लिए ये सेंसर लगाए जा रहे हैं। इन सेंसर को बस के दोनों गेट पर लगाया जाएगा, जिससे बस में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों का सही जानकारी हासिल की जा सके।

संबंधित खबरें

नए वित्‍त वर्ष से शुरू होगा बसों में सेंसर लगना रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, नया वित्‍त वर्ष शुरू होने के साथ ही बसों में सेंसर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आरएलडीएस सिस्‍टम को सबसे पहले दूसरे राज्‍यों को जाने वाली लंबी दूरी की बसों में लगाया जाएगा। इसके बाद लोकल रूट पर चलने वाली बसों में यह सिस्‍टम लगेगा। इस सिस्‍टम के आंकड़ों का रोजाना डिपो पहुंचने पर कंडेक्‍टर द्वारा किए गए टिकट बिक्री से मिलान किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि, इस तकनीक का यूज होने से रोडवेज को घाटे से उबारने में काफी मदद मिलेगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed