Faridabad: फरीदाबाद शहर की सड़कें होंगी दुर्घटना मुक्‍त, होने जा रहा है बड़ा ऑडिट

Faridabad: स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सड़कों को हादसा मुक्‍त बनाने के लिए एफएमडीए अब सभी सड़कों का ऑडिट कराने जा रहा है। इसकी मंजूरी मिल गइ्र है, अगले माह से ऑडिट की कार्रवाई शुरू हो जाएगी। जिसके तहत खतरनाक सड़ाकों की पहचान कर उन्‍हें सुरक्षित बनाया जाएगा। यह फैसला एफएमडीए की कोर प्लानिंग कमेटी बैठक में लिया गया।

फरीदाबाद की सड़कों पर अब नहीं होगा हादसा, बड़ी पहल

मुख्य बातें
  • सड़ाकों का ऑडिट करने के लिए एजेंसी की नियुक्ति इसी माह
  • एक माह के अंदर सड़ाकों की जांच कर तैयार की जाएगी रिपोर्ट
  • पानी और रेनीवेल की पाइप लाइनों का मरम्‍मत कार्य भी जल्‍द शुरू

Faridabad: स्मार्ट सिटी फरीदाबाद की सड़कों को हादसा मुक्‍त बनाने के लिए फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने बड़ी योजना तैयार की है। जिसके तहत सुरक्षा की सुरक्षा जांच के लिए शहर की सभी सड़कों का ऑडिट किया जाएगा। जिससे सड़ाकों पर हादसों की मुख्य वजह की पहचान कर उसे दूर किया जा सके। एफएमडीए की कोर प्लानिंग कमेटी (सीपीसी) की बैठक में एफएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने इस पूरी योजना को प्रशासनिक मंजूरी दे दी है। अधिकारियों के अनुसार, पूरी योजना तैयार है, सड़कों की ऑडिट के लिए एजेंसी चुनाव कि प्रक्रिया अगले सप्‍ताह से शुरू कर दी जाएगी।

संबंधित खबरें

बता दें कि फरीदाबाद शहर के अंदर ही हर साल करीब 150 से 200 लोग विभिन्‍न सड़क हादसों की वजह से अपनी जांन गंवाते हैं। ज्‍यादातर हादसे का कारण खराब सड़के और उनकी बनावट होती है। इस सेफ्टी ऑडिट में यह देखा जायेगा कि कौन -सी सड़क पर सबसे ज्‍यादा हादसे होते हैं और उसका क्‍या कारण है। रिपोर्ट के आधार पर सड़क दुर्घटना रोकने के सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे। इसके तहत सड़कों के ढांचे व संरचना में सुधार, जरूरी संकेतक और स्ट्रीट लाइट आदि लगाना भी शामिल है। ताकि जान-माल का नुकसान को कम किया जा सके। एफएमडीए अधिकारियों के अनुसार, सड़कों की ऑडिट प्रक्रिया फरवरी माह से शुरू कर दी जाएगी।

संबंधित खबरें

शहर में इन सुधार के लिए भी हुई चर्चा

संबंधित खबरें
End Of Feed