Faridabad News: ट्रैक्टर से सरपंच के पिता की रौंदा कर हत्या, 3 घायल, वजह बेहद खौफनाक
Faridanad: फरीदाबाद के टप्पा गांव में चुनावी रंजिश में हत्या का रूक कंपा देने वाला मामला सामने आया है। गांव के ही कुछ आरोपियों ने घर के बाहर आग जलाकर ताप रहे सरपंच के परिवार पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इससे सरपंच के पिता की जहां मौके पर मौत हो गई, वहीं तीन अन्य लोग घायल है। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की भी मौत हो गई।
चुनावी रंजिश में हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- आरोपियों ने की पूरे परिवार को रौंदने की कोशिश
- घर का बीम टूटकर गिरने से ट्रैक्टर चालक की भी मौत
- सरपंची के चुनाव के बाद से चल रहा था चुनावी रंजिश
Faridabad: फरीदाबाद के टप्पा गांव में हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां पर संरपंच के पिता की ट्रैक्टर से रौंद कर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि, हत्या की इस घटना को चुनावी रंजिश की वजह से अंजाम दिया गया। इस घटना में 70 वर्षीय बुजुर्ग लीलाराम की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन अन्य लोगों को भी चोटें आई है। घायलों में सरपंच सतबीर की नाबालिग बेटी सुनीता भी शामिल है। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस रूह कंपा देने वाली घटना के बाद से गांव छावनी में तब्दील हो गया है। यहां पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।
हसनपुर थाना पुलिस के अनुसार, इस मामले में गांव के सरपंच सतबीर द्वारा राजेश व उसके भाई मुकेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। आरोपी राजेश भी सरपंची के चुनाव में खड़ा हुआ था और तभी से चुनावी रंजिश चल रही है। घटना के बाद से यह आरोपी फरार है। पुलिस के अनुसार, ट्रैक्टर राजेश का भाई मुकेश चला रहा था। इस हादसे में उसकी भी मौत हो गई है। वहीं, दूसरे आरोपी की पुलिस की कई टीमें तलाश कर रही हैं। इस घटना के बाद से गांव में तनाव का महौल बना हुआ है।
अलाव ताप रहे लोगों पर चढ़ा दिया ट्रैक्टरगांव के सरपंच सतबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह घर पर नहीं थे। उनके पिता लीलाराम और परिवार के कई अन्य सदस्य घर के बाहर ही अलाव जलाकर ताप रहे थे। इसी दौरान उनके साथ चुनावी रंजिश रखने वाला राजेश और उसका भाई मुकेश वहां पर कई अन्य लोगों के साथ ट्रैक्टर पर सवार पहुंचा। सरपंच ने बताया कि, उस समय मुकेश ट्रैक्टर चला रहा था, उसने घर के पास पहुंचते ही ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ा दी और वहां आग ताप रहे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में सरपंच के पिता की मौके पर ही मौत हो गई। बाकि के लोग वहां से किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। इस घटना के दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर बेकाबू हो गया और वह जाकर घर से टकराया। घर का बीम टूटकर ट्रैक्टर चालक मुकेश के ऊपर गिरा। बीम के नीचे दबने से मुकेश की भी मौत हो गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 19 नक्सली ढेर; 3 कुकर बम बरामद
जम्मू-कश्मीर में मौसम की मार, बर्फबारी का अलर्ट; पढ़ें कहां- कितना रहा तापमान
आज का मौसम, 21 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का एहसास, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों का मौसम
नोएडा में कानून व्यवस्था को मिलेगी और मजबूती, 9-9 नई पुलिस चौकियां और पिंक बूथ बनकर तैयार, जानें कब से होगा संचालन
Ghaziabad: राजनगर एक्सटेंशन में कुत्तों का आतंक बढ़ा, विरोध करने पर डॉग लवर्स ने की मारपीट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited