मां-बाप से छात्र ने की मोबाइल की डिमांड, नहीं मिला तो कर ली खुदकुशी
आज के बदलते दौर में फोन एक ऐसी जरूरत बन चुका है जिसके बिना सारे काम अधूरे लगते हैं। लेकिन क्या हो अगर इस फोन के नहीं मिलने पर कोई अपनी जान ले ले। ऐसी ही एक घटना फरीदाबाद से सामने आई है, जहां मोबाइल नहीं मिलने से परेशान होकर नौवीं कक्षा के छात्र ने मंगलवार को अपने घर में खुदकुशी कर ली।

मां-बाप के मोबाइल नहीं दिलाने पर छात्र ने की खुदकुशी
फरीदाबाद से नौवीं कक्षा के छात्र के आत्महत्या करने की सनसनीखेज खबर सामने आई है। सूर्या विहार पार्ट-2 के निवासी 15 वर्षीय नितिन ने माता-पिता के मोबाइल नहीं दिलाने पर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार नितिन तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वो दिल्ली के मीठापुर में मौजूदा राजकीय स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ता था। अपने माता-पिता के साथ रहने वाला नितिन पढ़ाई में काफी अच्छा था। उसके पिता एक कंपनी में काम करते थे। नितिन के ज्यादा देर तक फोन चलाने की आदत से उसके माता-पिता अक्सर परेशान रहते थे, जिसकी वजह से उसको टोका और डांटा भी जाता था। इस वजह उसके माता-पिता मोबाइल का रिचार्ज भी नहीं कराते थे।
मंगलवार की शाम नितिन की मां घर में काम कर रही थी और उसके पिता ड्यूटी पर थे। काम से फु्र्सत पाकर जब उसकी मां उसके कमरे में गई तो देखा कि नितिन ने खुदकुशी कर ली है। ये देखकर मां के होश उड़ गए। मां ने फौरन फोन करके नितिन के पिता को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्चों में बढ़ती मोबाइल फोन की लत
आज की डिजिटल दुनिया में, बच्चों में मोबाइल फोन की लत तेजी से बढ़ रही है, जो अभिभावकों के लिए चिंता का विषय बन गया है। स्मार्टफोन्स का अत्यधिक उपयोग, सोशल मीडिया, गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के प्रति बच्चों का झुकाव बढ़ा रहा है। ये समस्या खासतौर पर तब और गंभीर हो जाती है, जब तकनीकी उपकरण शिक्षा और मनोरंजन के नाम पर बच्चों को आसानी से उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके अलावा, परिवार के साथ कम होता संवाद और बाहरी गतिविधियों की कमी इस प्रवृत्ति को और बढ़ावा दे रही है। मोबाइल फोन की सुविधा नहीं मिलने पर बच्चे परेशान भी रहने लगते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। फरीदाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

खत्म हुई अपॉइंटमेंट की झंझट, अब सीधे जाकर आधार केंद्र में बच्चों का बायोमेट्रिक होगा अपडेट, UIDAI ने दी सुविधा

Hyderabad Fire Incidence: चारमीनार के पास बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत; PM मोदी का आया रिएक्शन

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के डूंगरपुर में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 4 की मौत

आज का मौसम, 18 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: कश्मीर से कन्याकुमारी तक मौसम का बदलता मिजाज, IMD ने जारी किया राजस्थान वेदर अपडेट

Baghpat News: सीसीटीवी में कैद हुआ मौत का साया; बागपत में सांप के रेंगने के बाद किशोर की रहस्यमयी मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited