Faridabad: फरीदाबाद में केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ दौड़ेगी सुपरफास्ट ऑर्बिटल ट्रेन, जानिए क्‍या है योजना कब होगा शुरू

Faridabad: हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। यह 121 किमी लंबा रेल कॉरिडोर पलवल से शुरू होगा होकर केएमपी एक्सप्रेसवे के साथ-साथ सोनीपत के हरसाना तक बनेगी। इस कॉरिडोर को पांच साल में पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है। कॉरिडोर बनने के बाद हरियाणा के कई जिलों में विकास को नई गति मिलेगी।

रेल कॉरिडोर

मुख्य बातें
  • यह 121 किमी लंबा कॉरिडोर पलवल को हरसाना से कनेक्‍ट करेगा
  • कॉरिडोर पर 160 किमी के रफ्तार से दौड़ेंगी माल और सवारी गाड़ी
  • कॉरिडोर के लिए अभी 67 गांवों में चल रही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया

Faridabad: हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। हरियाणा सरकार द्वारा हालही में पेश किए गए बजट में इस कॉरिडोर के लिए 400 करोड़ रुपये जारी किए हैं। जिसके बाद इस रेल कॉरिडोर के जिए जमीन अधिग्रहण ने रफ्तार पकड़ी है। इस समय फरीदाबाद और सोनीपत सहित सभी जिलों के 67 गांवों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि यह 121 किमी लंबा रेल कॉरिडोर पलवल से शुरू होगा होकर कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के साथ-साथ चलते हुए सोनीपत के हरसाना तक जाएगी। इस कॉरिडोर को बनाने पर कुल 5617 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस प्रोजेक्ट को पांच साल में पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है। कॉरिडोर बनने के बाद हरियाणा के कई जिलों में विकास को नई गति मिलेगी।

बता दें कि हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरपोरेशन (HORC) पर यात्री और माल ढुलाई के लिए ब्रॉड गेज डबल रेलवे लाइन बनाई जाएगी। यह पृथला स्टेशन पर फ्रेट कॉरिडोर को कनेक्‍ट करने के साथ पलवल, पाटली, सुल्तानपुर, असौधा और हरसाना कलां स्टेशनों पर भी इंडियन रेलवे को कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इस कॉरिडोर पर 160 किमी प्रति घंटा की स्‍पीड से ट्रेनें चलेंगी। इस परियोजना से सालाना 6 मिलियन टन कार्गो और 40 लाख यात्रियों के सफर के लिए डिजाइन किया जा रहा है। इस परियोजना का फायदा खरखौदा, मानेसर और सोहना के औद्योगिक क्षेत्र को मिलेगा। इसका निर्माण केंद्र और हरियाणा सरकार मिलकर कर रहे हैं।

दिल्‍ली को बाईपास कर दौड़ेंगी ट्रेनें, बनेंगे 14 नए स्‍टेशन

End Of Feed