Faridabad: पहली बार हेलीकॉप्टर से होगी सूरजकुंड मेले की सुरक्षा, बहुत कुछ है इस बार खास

Faridabad: अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में पहली बार जी-20 देशों के प्रतिनिधि भी आने वाले हैं। इसलिए मेले की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को टॉप लेवल का बनाया जा रहा है। इस मेले की सुरक्षा में 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की जा रही है। इसके अलावा पहली बार हेलीकॉप्टर से मेले की निगरानी की जाएगी।

बैठक करते हरियाणा पुलिस के उच्‍च अधिकारी

मुख्य बातें
  • पुलिस अधिकारियों ने आज बैठक कर लिया सुरक्षा व्‍यवस्‍था का जाएजा
  • मेले में पहली बार जी-20 देशों के प्रतिनिधयिों के पहुंचने की उम्‍मीद
  • मेले की सुरक्षा में तैनात होंगे तीन हजार से ज्‍यादा पुलिस के जवान

Faridabad: सूरजकुंड का प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला तीन फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस मेले में पहली बार जी-20 देशों के प्रतिनिधि भी आ सकते हैं। इसलिए मेले की सुरक्षा व्‍यवस्‍था को टॉप लेवल का बनाया जा रहा है। हरियाणा पुलिस ने मेले के लिए पांच लेयर की सुरक्षा व्‍यवस्‍था तैयार की है। मेले परिसर में जहां 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, वहीं 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। मेले की सुरक्षा से जुड़ी सबसे खास बात यह है कि, पहली बार हेलीकॉप्टर से मेले की निगरानी की जाएगी। फरीदाबाद में आज पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर सुरक्षा व्‍यवस्‍था से जुड़े कई बड़े फैसले लिए।

संबंधित खबरें

फरीदाबाद पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मेला की सुरक्षा व्यवस्था के लिए दूसरे जिलों से भी पुलिस बल को बुलाया जाएगा। साथ ही रेपिड एक्शन फोर्स की भी मेले के अंदर तैनाती की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, मेले की निगरानी के लिए हेलीकॉप्‍टर का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए हरियाणा सरकार से सहमति मिल गई है। इसके अलावा 20 से अधिक ड्रोन मेले के हर एक कोने पर नजर रखेगी। साथ ही मेले के अलग-अलग जोन में 10 से अधिक डॉग स्क्वायड टीम और बम स्क्वायड की टीम भी पहली बार तैनात की जाएगी। जिससे मेले में पहुंचने वाले देश-विदेश के सैलानियों की सुरक्षा को किसी तरह का खतरा न हो।

संबंधित खबरें

मचानों और पहाड़ी पर तैनात होंगे शार्पशूटरमेले में आने वाले जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए मेला की बाहरी और अंदरुनी सुरक्षा को भी मजबूत किया जाएगा। इसके लिए मेला के अंदर और आसपास के क्षेत्र में शार्पशूटर तैनात करने की योजना बनाई गई है। इसके लिए मेले के अंदर 20 से अधिक मचान बनाई जा रही हैं। इन सभी मचान पर मौजूद शार्पशूटरों को दूरबीन के साथ तैनात किया जाएगा। इसके अलावा अरावली की पहाड़ी पर भी शार्पशूटरों की तैनाती होगी। जिससे वे हर क्षेत्र पर दूर से ही नजर रख सकें। बता दें कि, इस मेले में देश-विदेश से एक हजार से ज्‍यादा हस्तशिल्प कलाकारों के पहुंचने का अनुमान है। वहीं, सैलानियों की संख्‍या भी इस बार ज्‍यादा रहने वाली है। इसलिए प्रशासन मेले की तैयारियों में जुटा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed