SurajKund Mela 2024: सूरजकुंड मेला घूमने का है प्लान? तो यहां जानें ऑनलाइन टिकट बुक कराने का पूरा प्रोसेस

सूरजकुंड मेला 2 फरवरी से शुरू हो चुका है। दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और सेवारत रक्षाकर्मी और पूर्व सैनिकों को टिकट पर 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है। मेले मे सुबह से ही एंट्री शुरू हो जाती है। वहीं आप इसकी टिकट काउंटर या ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं।

सूरजकुंड मेला 2024

SurajKund Mela 2024: इंटरनैशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेला 2 फरवीर से शुरू हो चुका है। यह एक अंतर्राष्ट्रीय शिल्प उत्सव है, जो दुनिया भर के कलाकारों को अपनी संस्कृति और प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान करता है। इस मेले में आप पूर्वोत्तर के सभी 7 राज्य की अलग-अलग संस्कृति से रूबरू हो पाएंगे। इस बार का यह 37वां संस्करण है। हर साल सूरजकुंड मेला हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा हर उम्र के लोगों के लिए आयोजित किया जाता है। इतना ही नहीं यहां पर्यटन विभाग की ओर से दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक और सेवारत रक्षाकर्मी और पूर्व सैनिकों की टिकट पर 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है। ऐसे में आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ इस मेले में घूमने का प्लान बना सकते हैं।

कहां लगता है सूरजकुंड मेला ?

सूरजकुंड मेला हर साल हरियाणा के फरीदाबाद में लगता है। इस मेले का नाम यहां स्थित एक झील के नाम पर पड़ा है, जो 10वीं शताब्दी में तोमर वंश के राजा सूरज पाल द्वारा निर्मित एक प्राचीन जलाशय था। इंटरनैशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेला हर साल फरवरी के महीने में लगता है। इस साल यह इसका 37वां संस्करण है। इस बार यह मेला 2 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी तक चलेगा। मेले में एंट्री की बात करें तो यहां 10 बजे से लोगों का आना-जाना शुरू हो जाता है।

End Of Feed