कल से शुरू हो रहा सूरजकुंड मेला, टिकट की कीमत से लेकर सभी जरूरी जानकारियां यहां हैं
Surajkund Mela 2025: इस साल 38वें सूरजकुंड मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस बार के मेला बहुत खास होने वाला है। यहां कई लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं इस बार मेले के लिए एक थीम सॉन्ग भी तैयार किया गया है।

कल से शुरू हो रहा सूरजकुंड मेला
Surajkund Mela 2025: शुक्रवार, 7 फरवरी से सूरजकुंड मेले का आगाज होने वाला है। दिल्ली-एनसीआर के लोग बेसब्री से मेला शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। हर साल सूरजकुंड मेले का आयोजन फरीदाबाद में किया जाता है। मेला 7 फरवरी से 23 फरवरी के लिए आयोजित किया जाएगा और इस साल मेले का 38वां संस्करण है। लेकिन इस साल का मेला खास होने वाला है। मेले के लिए टिकट की दरें तय कर ली गई है। टिकट बिक्री के लिए हरियाणा पर्यटन विभाग ने डीएमआरसी के साथ भी समझौता किया है। न केवल मेले की आधिकारिक वेबसाइट से बल्कि मेले में जाने की इच्छा रखने वाले लोग डीएमआरसी की वेबसाइट, ऐप और मेट्रो स्टेशनों से भी टिकट ले सकते हैं। आइए आपको मेले में क्या कुछ खास होने वाला है उसके बारे में बताएं -
इस साल मेले में सुनने को मिलेगा थीम सॉन्ग
यह पहली बार है कि मेले में आने वाले आगंतुकों को मेले पर बना थीम सॉन्ग सुनने को मिलेगा। हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा 'ये सूरजकुंड का मेला है' थीम सॉन्ग तैयार करवाया गया है। ताकि लोगों को आकर्षित किया जा सके। बता दें कि मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को आमंत्रित किया गया है। उनके द्वारा ही मेले का उद्घाटन भी किया जाएगा।
मेले में क्या होगा खास
- जानकारी के अनुसार, न केवल थीम सॉन्ग बल्कि मेले के उद्घाटन के दौरान एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी।
- मेले में 1300 हस्तशिल्पी हिस्सा लेने वाले हैं।
- देश के हस्तशिल्पियों के साथ मेले में हिस्सा लेने वाले विदेशी हस्तशिल्पी भी आना शुरू हो गए हैं।
- सूरजकुंड मेले में तुर्की के हस्तशिल्प अपनी लैंप लाइट लेकर पहुंच गए हैं।
- सुरक्षा के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और पूरे इलाके को आधुनिक कैमरों से कवर किया गया है।
- बिम्सटेक के अंतर्गत आने वाले देशों के लिए एक अलग गैलरी बनाई गई है।
- मेले में एक बिम्सटेक द्वार का भी निर्माण किया गया है।
इन राज्यों के कलाकार लोक नृत्य की देंगे प्रस्तुति
उद्घाटन समारोह से पहले मेले में शामिल होने वाले मुख्य चौपाल द्वारा जमकर रिहर्सल की गई है। बता दें कि कल होने वाले उद्घाटन समारोह में देश के विभिन्न राज्यों के कलाकार अपने लोक गीत और लोक नृत्य की प्रस्तुति देने वाले हैं। इसमें महाराष्ट्र का लावणी, राजस्थान का कालबेलिया, पंजाब का भांगड़ा, हरियाणा का धूमर, केरल का कथकली, ओडिशा का दलखाई, झूमर व रणपा, मध्य प्रदेश का निमाड़ और मटकी लोक नृत्य, जम्मू-कश्मीर का रौफ और दुमहल लोक नृत्य, मणिपुर का जगोई, चोलोम, थांग-ता और रास लीला की प्रस्तुति दी जाएगी। बता दें कि इस साल सूरजकुंड मेले के दो थीम राज्य है। पहला थीम राज्य ओडिशा है और दूसरा थीम राज्य मध्य प्रदेश है।
बिम्सटेक क्या है?
बिम्सटेक सात देशों का एक आर्थिक संगठन है। जिसमें भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड शामिल है। सूरजकुंड मेले में इन देशों से आने वाले हस्तशिल्पी भी शामिल होने वाले हैं। मेले में बिम्सटेक देशों की संस्कृति और कला की झलक देखने को मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। फरीदाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

Kanpur IIT स्टूडेंट से रेप केस में ACP मोहसिन खान सस्पेंड, नौकरी के साथ करते थे...

आज का मौसम, 13 March 2025 2025 LIVE: होली पर रंगो के साथ बरसेंगे बादल, इन राज्यों में बिजली गिरने का अलर्ट; जानिए कहां होगी बर्फबारी

Delhi-NCR Ka Mausam: होली पर कड़केगी बिजली घिरेंगे बादल, रंगों के साथ होगी झमाझम बारिश; रिकॉर्डतोड़ गर्मी करेगी बेहाल

MP: बदनावर-उज्जैन हाईवे पर भीषण एक्सीडेंट, टैंकर ने कार-पिकअप को मारी टक्कर; 7 लोगों की मौत

विनेश फोगाट ने बृजभूषण शरण सिंह पर किया परोक्ष हमला तो CM को लेकर कही ये बात; स्पीकर बोले- हम सब आपके साथ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited