सूरजकुंड मेले में पार्किंग की समस्या का होगा समाधान, पर्यटकों के लिए बढ़ाई गई सुविधाएं

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में आने वाले पर्यटकों को अब पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी। हरियाणा पर्यटन निगम ने मेले में पार्किंग व्यवस्था को सुधारने का फैसला किया है। इस साल मेले के दौरान दो नए पार्किंग स्थल विकसित किए जाएंगे, जिससे पर्यटक बिना किसी परेशानी के अपने वाहन पार्क कर सकेंगे-

फाइल फोटो

Surajkund Mela: अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में आने वाले पर्यटकों को अब पार्किंग की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा। हरियाणा पर्यटन निगम ने मेले में पार्किंग की क्षमता बढ़ाने का फैसला किया है। इस बार मेले में दो नए पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे, जिससे पर्यटक आसानी से अपने वाहन पार्क कर सकेंगे। हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से सूरजकुंड मेले में पार्किंग की कमी एक बड़ी समस्या रही है।

लगातार पर्यटकों की संख्या मेंवृद्धि

पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसके कारण पार्किंग स्थल भर जाते हैं और पर्यटकों को अपने वाहन सड़कों पर पार्क करने पड़ते हैं। इससे यातायात जाम की समस्या उत्पन्न होती है। इस बार मेले में पर्यटकों की सुविधा के लिए कई अन्य उपाय भी किए जा रहे हैं। मेले में ढाई हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे और एक निजी एजेंसी को भी सुरक्षा के लिए नियुक्त किया जाएगा।

End Of Feed