फरीदाबाद में चोरों ने मेट्रो ट्रैक को बनाया निशाना, एक हजार मीटर लंबी टीसी केबल की चोरी

फरीदाबाद के एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक को एक बार फिर चोरों ने निशाना बनाया है। सोमवार रात बाटा-स्कॉट्स मुजेसर मेट्रो स्टेशन के बीच ट्रैक पर बिछी करीब एक किलोमीटर लंबी फोर टीसी केबल चोरी हो गई। इस घटना से मेट्रो के परिचालन बाधित होने का खतरा पैदा हो गया है-

फाइल फोटो

Faridabad News: फरीदाबाद के एलिवेटेड मेट्रो ट्रैक पर चोरी की एक और घटना सामने आई है। सोमवार रात को बाटा और स्कॉट्स मुजेसर मेट्रो स्टेशनों के बीच ट्रैक पर बिछी लगभग एक किलोमीटर लंबी फोर टीसी केबल चोरी कर ली गई। इस चोरी से मेट्रो संचालन में बाधा उत्पन्न होने का खतरा बन गया है। मामले में मेट्रो थाना पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

चोरी की घटना

पुलिस के अनुसार, मेट्रो अधिकारी अखिलेश वर्मा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। वर्मा ने बताया कि सोमवार तड़के करीब 3:30 बजे सूचना मिली कि बाटा मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैक पर बिछाई गई फोर टीसी केबल चोरी हो गई है।

फोर टीसी केबल का महत्व

End Of Feed