Faridabad: अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 बहादुरगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट के बीच देगा कनेक्टिविटी, इस माह शुरू

Faridabad: दिल्ली एनसीआर में बेहतर कनेक्टिविटी देने के लिए निर्माणाधीन यूईआर-2 ने रफ्तार पकड़ ली है। इसके फरीदाबाद वाले हिस्‍से को इस साल जुलाई तक शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद फरीदाबाद और बहादुरगढ़ के वाहन चालक आसानी से दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। इस एक्‍सप्रेसवे का फायदा हरियाणा के अन्य जिलों के साथ चंडीगढ़ और पंजाब के वाहन चालकों को भी मिलेगा।

यूईआर-2 के निर्माण में आई तेजी

मुख्य बातें
  • यूईआर-2 का ओवरऑल निर्माण 60 फीसदी हुआ पूरा
  • फरीदाबाद के करीब 7 किमी हिस्‍से पर जुलाई से सफर
  • यूईआर-2 बनेगा दिल्‍ली का तीसरा रिंग रोड, मिलेगी रफ्तार


Faridabad: दिल्ली एनसीआर के प्रमुख सड़कों से वाहनों की भीड़ कम करने के लिए अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) के निर्माण ने रफ्तार पकड़ ली है। इसके फरीदाबाद वाले हिस्‍से का निर्माण करीब 70 फीसदी पूरा हो चुका है। इस खंड को इस साल जुलाई तक शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके शुरू होने के बाद फरीदाबाद और बहादुरगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। इस एक्‍सप्रेसवे का फायदा सिर्फ फरीदाबाद के लोग ही नहीं, बल्कि हरियाणा के अन्य जिलों के साथ चंडीगढ़ और पंजाब के लोग भी उठा सकेंगे। इन राज्‍यों से आने वाले लोग आसानी से दिल्ली पहुंच सकेंगे।

संबंधित खबरें

बता दें कि, यूईआर-2 को एक तरह से दिल्ली के तीसरे रिंग रोड के तौर पर बनाया जा रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण इस एक्सप्रेस-वे के जरिए एक ऐसा मजबूत रोड ढांचा विकसित कर रहा है, जिससे दिल्‍ली-एनसीआर के थमे हुए ट्रैफिक को रफ्तार मिल सके। करीब 7,700 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे यूईआर-2 की पूरी लंबाई 75.7 किमी है। यह चार से छह लेन का एक्सप्रेसवे है। एनएचएआई इस परियोजना को पांच भागों में बांट कर निर्माण कार्य कर रहा है। इस परियोजना को साल 2023 के अंत तक पूरा करने का लक्ष्‍य रखा गया है।

संबंधित खबरें

इन जगहों से होकर गुजरेगा यूईआर-2परियोजना के निदेशक फिरोज खान ने बताया कि एक्‍सप्रेसवे का ओवरऑल निर्माण करीब 60 फीसदी पूरा हो चुका है। वहीं, बहादुरगढ़ वाले 7.3 किलोमीटर खंड का निर्माण करीब 70 फीसदी तक पूरा हो गया है। इस खंड को जुलाई से शुरू करने की कोशिश की जा रही है। बता दें कि इस एक्‍सप्रेसवे की शुरुआत दिल्ली के अलीपुर से शुरू होकर मुंडका, नजफगढ़, द्वारका से होते हुए महिपालपुर के पास दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे से कनेक्‍ट होता है। इसके इसके बाद इसे नेशनल हाईवे नंबर-9 से बहादुरगढ़ तक बनाया जा रहा है। एनएच-9 से जोड़ने के लिए बहादुरगढ़ में एक एलिवेटेड रोड का निर्माण भी किया जा रहा है। बहादुरगढ़ से होते हुए यह एक्‍सप्रेसवे सोनीपत के गांव बड़वासनी में एनएच-352 ए तक जाएगी। यूईआर-2 के जरिए आसानी से पश्चिमी-दक्षिणी दिल्ली और दिल्‍ली एयरपोर्ट तक पहुंच सकें। साथ ही फरीदाबाद से सिंधु बॉर्डर जाना भी आसान हो जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed