Best Places to Visit in Faridabad: सूरजकुंड मेले में चौपाल पर आएं पगड़ी बांधएं और हुक्का गुड़गुड़ाएं, मिलेगा बहुत कुछ पहली बार

Best Places to Visit in Faridabad: प्रसिद्ध सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में इस बार ‘हरियाणा का अपना घर’ को विशेष रूप से तैयार किया जा रहा है। मेले के वीआईपी गेट के पास बने अपना घर में इस बार पर्यटक हरियाणा की शान ‘पगड़ी’ बंधवाने के साथ हुक्का गुड़गुड़ाने का भी लुफ्त उठा सकेंगे। यहां पर लोगों को हरियाणा का पूरा इतिहास दिखेगा।

पर्यटकों के लिए तैयार होता सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला

मुख्य बातें
  • तीन से 19 फरवरी तक लगेगा सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला
  • एससीओ से संबंधित कई देश पार्टनर कंट्री के तौर पर मेले में लेंगे हिस्‍सा
  • मेले में हरियाणा का अपना घर होगा पर्यटकों के बीच मुख्‍य आकर्षण

Best Places to Visit in Faridabad: फरीदाबाद का प्रसिद्ध 36वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला इस बार तीन से 19 फरवरी तक लगेगा। इस बार मेले के क्षेत्रफल में विस्‍तार के साथ कई नए बदलाव भी हुए हैं। मेले में आने वाले पर्यटकों को विभिन्न प्रदेशों की हस्‍तशिल्‍प और संस्कृति देखने के साथ सभी प्रदेश के लजीज व्‍यंजन का स्‍वाद लेने का भी मौका मिलेगा। हालांकि इस बार मेले का मुख्‍य आकर्षण ‘हरियाणा का अपना घर’ बनेगा। मेले के वीआईपी गेट के पास बने हरियाणा का अपना घर में इस बार कई बड़े बदलाव और विस्तार किया जा रहा है। यहां पर मौजूद अर्जुन के विशाल पेड़ के नीचे चौपाल बनाई जा रही है। जहां पर पहुंचकर आप हरियाणा की शान ‘पगड़ी’ बंधवाने के साथ हुक्का गुड़गुड़ाने का भी लुफ्त उठा सकेंगे।

हरियाणा का अपना घर का डेवलपमेंट हरियाणा पर्यटन निगम द्वारा किया जा रहा है। पिछले सालों के दौरान हरियाणा का अपना घर चौपाल के पिछले हिस्से में मौजूद था। अब उस उस जगह को कलाकारों के लिए ग्रीन रूम बना दिया गया है। इसके साथ चौपाल का विस्‍तार कर अपना घर को सामने बना दिया गया है। अब देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को वीआईपी गेट से प्रवेश करते ही अपना घर दिख जाएगा। अपना घर के बगल में ही थीम स्टेट में शामिल आठ अलग-अलग राज्यों का एक जोन भी बनाया जा रहा है। यहां पर संबंधित राज्‍यों के संस्‍कृति की झलक देखने को मिलेगी।

मेले में दिखेगी हरियाणा के ग्रामीण परिवेश की झलकमेला के नोडल अधिकारी यूएस भारद्वाज ने बताया कि हरियाणा के सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने के लिए अपना घर को विशेष रूप से संवारा जा रहा है। यहां पर पर्यटकों के लिए कई नई सुविधाओं का भी विकास किया जा रहा है। यहां पर पर्यटकों को विरासत हैरिटेज विलेज, हरियाणा में हलों की विविधता और इतिहास, खेती-बाड़ी के विविध औजारों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही पगड़ी परंपरा के इतिहास और महत्व के बारे में भी पर्यटकों को जानकारी दी जाएगी। इससे देश-विदेश से मेले में आने वाले पर्यटकों को हरियाणा की ग्रामीण संस्कृति और परंपराओं के बारे में बेहतर जानकारी मिल सकेगी। नोडल अधिकारी के अनुसार, इस बार मेले में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) से संबंधित कई देश पार्टनर कंट्री के रूप में अपने स्‍टॉल लगाएंगे।

End Of Feed