DND-KMP एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए ढीली होगी जेब, तीन गुना बढ़े टोल दर, जरूर जान लें नया रेट

डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर अब सभी वाहनों का सफर महंगा हो गया है। क्योंकि किरंज टोल प्लाजा पर टोल की दरों में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। नहीं दरें 12 नवंबर से लागू हो जाएंगी।

DND-KMP

DND-KMP एक्सप्रेसवे

DND-KMP एक्सप्रेसवे पर किरंज टोल की दरों में वृद्धि हुई है। बढ़ी हुई दरों को 12 नवंबर से लागू किया जाएगा। इसका अर्थ ये है कि शहर के लोगों को 12 नवंबर से किरंज टोल प्लाजा पर यात्रा करने के लिए अधिक टोल का भुगतान करना पड़ेगा। बता दें कि टोल की नई दरें रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। इस दौरान आप सिंगल राइड और मल्टीपल राइड के अनुसार भुगतान कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका इस रास्ते पर आना-जाना लगा रहता है तो वाहन चालक मंथली यानी मासिक पास भी बनवा सकते हैं।

किरंज टोल पर सभी वाहनों की टोल दरें बढ़ गई हैं। जहां पहले कार से सिंगल राइड टोल 50 रुपये था अब 3 गुना बढ़कर 150 रुपये हो गया है। कार, जीप, वैन, हल्के कमर्शियल वाहन और भारी वाहनों के टोल में 3 गुना की बढ़ोतरी हुई है। कल यानी 12 नवंबर से डीएनडी-केएमपी पर यात्रा करना आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है।

टोल की नई दरें

किरंज टोल प्लाजा की नई दरें

वाहन सिंगल राइड ल्टीपल राइडमंथली पास
कार, जीप, वैन 1502255030
हल्के वाहन 2453658125
भारी वाहन 51076517025
किरंज टोल पर वर्तमान टोल दरें
वाहन सिंगल राइड मल्टीपल राइड मंथली पास
कार, जीप, वैन 50751650
हल्के वाहन 801202665
भारी वाहन 1652505580
बदरपुर टोल प्लाजा पर दरें
वाहन सिंगल राइडमल्टीपल राइडमंथली पास
कार,जीप, वैन 35 52 1044
हल्के कमर्शियल वाहन 52781567
भारी वाहन 1041573133

बंधवाड़ी टोल प्लाजा पर दरें
वाहनसिंगल राइडमल्टीपल राइडमंथली पास
कार, जीप, वैन 4060 800
हल्के वाहन 1402101200
भारी वाहन 3505254200
पलवल स्थित गदपुरी टोल प्लाजा पर दरें

वाहनसिंगल राइडमल्टीपल राइडमंथली पास
कार, जीप, वैन 120 80 4010
हल्के वाहन 190 280-
भारी वाहन 385 580 12885385 580 12885

इन सभी टोल प्लाजा की दरों की तुलना में बदरपुर टोल प्लाजा की दरें सबसे कम हैं।

डीएनडी-केएमपी

नोएडा और गाजियाबाद की दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से अच्छी कनेक्टिविटी के लिए डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। ये एक्सप्रेसवे 59 किमी का है। यह नोएडा में डीएनडी फ्लाईओवर से शुरू होकर कालिंदी कुंज, फरीदाबाद होते हुए जिला पलवल के मण्डकोल के केएमपी एक्सप्रेसवे से जोड़ा जा रहा है। साथ ही इसे नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। फरीदाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited