DND-KMP एक्सप्रेसवे पर सफर के लिए ढीली होगी जेब, तीन गुना बढ़े टोल दर, जरूर जान लें नया रेट

डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे पर अब सभी वाहनों का सफर महंगा हो गया है। क्योंकि किरंज टोल प्लाजा पर टोल की दरों में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। नहीं दरें 12 नवंबर से लागू हो जाएंगी।

DND-KMP एक्सप्रेसवे

DND-KMP एक्सप्रेसवे पर किरंज टोल की दरों में वृद्धि हुई है। बढ़ी हुई दरों को 12 नवंबर से लागू किया जाएगा। इसका अर्थ ये है कि शहर के लोगों को 12 नवंबर से किरंज टोल प्लाजा पर यात्रा करने के लिए अधिक टोल का भुगतान करना पड़ेगा। बता दें कि टोल की नई दरें रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। इस दौरान आप सिंगल राइड और मल्टीपल राइड के अनुसार भुगतान कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका इस रास्ते पर आना-जाना लगा रहता है तो वाहन चालक मंथली यानी मासिक पास भी बनवा सकते हैं।

किरंज टोल पर सभी वाहनों की टोल दरें बढ़ गई हैं। जहां पहले कार से सिंगल राइड टोल 50 रुपये था अब 3 गुना बढ़कर 150 रुपये हो गया है। कार, जीप, वैन, हल्के कमर्शियल वाहन और भारी वाहनों के टोल में 3 गुना की बढ़ोतरी हुई है। कल यानी 12 नवंबर से डीएनडी-केएमपी पर यात्रा करना आपकी जेब पर भारी पड़ने वाला है।

टोल की नई दरें

किरंज टोल प्लाजा की नई दरें

End Of Feed