Faridabad: दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफर करना पड़ेगा महंगा, अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स! जानें तैयारी

Faridabad: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का आनंद ले रहे वाहन चालकों के लिए बुरी खबर है। इस एक्‍सप्रेसवे को शुरू अभी एक माह भी नहीं हुआ है, लेकिन अब एक बार फिर से टोल दरों में बढ़ोत्‍तरी की संभावना जताई जा रही है। ये टोल दरें एक अप्रैल से बढ़ सकती हैं। अधिकारियों के अनुसार टोल दरों में पांच से 10 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी हो सकती है।

delhi mumbai expressway

दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • टोल दरों में पांच से 10 फीसदी की हो सकती है बढ़ोत्‍तरी
  • राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम, 2008 के अनुसार होगी बढ़ोत्‍तरी
  • एक्‍सप्रेसवे पर रोजाना 15 से 20 हजार वाहन गुजर रहे

Faridabad: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रफ्तार का सफर वाहन चालकों को खूब पसंद आ रहा है। यही कारण है कि फरवरी माह में एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद से ही वाहनों की संख्या यहां पर लागातार बढ़ रही है। एक्‍सप्रेसवे पर इस समय रोजाना करीब 15 से 20 हजार वाहन गुजर रहे हैं और इनके जल्‍द ही 50 हजार तक पहुंचने का अनुमान है। हालांकि इस एक्‍सप्रेसवे पर रफ्तार का मजा ले रहे वाहन चालकों के लिए एक बुरी खबर है। देश के अन्‍य एक्‍सप्रेसवे और हाईवे की तरह दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेसवे पर भी 1 अप्रैल से टोल टैक्‍स की दरें बढ़ सकती है। हालांकि एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि, इस एक्‍सप्रेसवे को लेकर फिलहाल अभी साफ नहीं है कि टोल दरें बढ़ेंगी या नहीं, लेकिन सभी एक्‍सप्रेसवे की तरह इस पर भी टोल दरें बढ़ने की पूरी संभावना है।

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम, 2008 के अनुसार, हर साल 1 अप्रैल को सभी राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल टैक्‍स को संशोधित किया जाता है। एनएचएआई द्वारा इसका प्रस्‍ताव मार्च माह में सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजता है। मंत्रालय इन सभी प्रस्तावों पर विचार-विमर्श के बाद दरों को मंजूरी देता है। इस एक्‍सप्रेसवे का प्रस्‍ताव भी जल्‍द भेजा जाएगा। हालांकि इस एक्‍सप्रेसवे को शुरू हुए अभी एक माह भी नहीं हुआ है, ऐसे में टोल दरों में बढ़ोत्‍तरी को लेकर संशय बना हुआ है। अधिकारियों के अनुसार आने वाले एक दो सप्‍ताह में इस एक्‍सप्रेसवे पर टोल बढ़ोत्‍तरी की जानकारी मिल जाएगी।

टोल वसूली की प्रक्रिया में भी होगा बड़ा बदलाव अधिकारियों ने बताया कि नए खुले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अभी टोल टैक्‍स 2.19 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से वसूला जा रहा है। इसमें अप्रैल माह से बढ़ोत्‍तरी होने की संभावना बना हुआ है। इस एक्‍सप्रेसवे पर कारों और हल्के वाहनों के लिए टोल दरों में पांच फीसदी और अन्य भारी वाहनों में 10 फीसदी तक बढ़ोत्‍तरी होने की संभावना है। एनएचएआई के एक अधिकारी ने बताया कि टोल बढ़ोत्‍तरी के साथ टोल वसूलने की प्रक्रिया में भी बड़ा बदलाव हो सकता है। परिवहन मंत्रालय इस एक्‍सप्रेसवे से सभी टोल प्लाजा को हटाने की योजना पर भी काम कर रही है। इन टोल प्‍लाज की जगह पर स्वचालित नंबर प्लेट रीडर (एएनपीआर) कैमरे लगाए जाएंगे, जो वाहन के नंबर प्लेट को स्‍कैन कर लेंगे और वाहन चालक के अकाउंट से अपने आप पैसा कट जाएगा। ये कैमरे एक्‍सप्रेसवे के सभी एंट्री और एग्जिट प्‍वाइंट पर लगाए जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited