होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Faridabad: हार्डवेयर चौक से सोहना टी-प्वाइंट तक सड़क निर्माण कार्य शुरू, 2 महीने तक यातायात रहेगा प्रभावित

Faridabad Traffic Advisory: फरीदाबाद में हार्डवेयर चौक से सोहना टी-प्वाइंट तक सड़क की एक लेन का यातायात बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरी लेन पर वाहन चलेंगे। इस रोड का निर्माण कार्य शुक्रवार से शुरू हुआ है। इस कारण अगले दो महीने तक यहां यातायात प्रभावित रहने वाला है।

RoadRoadRoad

सांकेतिक फोटो

Faridabad Traffic Advisory: फरीदाबाद में शुक्रवार से हार्डवेयर चौक से सोहना टी-प्वाइंट तक सड़क निर्माण कार्य शुरू किया गया है। जिसके चलते इस सड़क की एक लेन को यातायात के लिए बंद किया गया है। हालांकि दूसरी लेन पर दोनों ओर वाहनों का आवागमन होगा। निर्माण कार्य के चलते इस रोड पर 2 महीने तक यातायात प्रभावित रहने वाला है। ऐसे में वाहन चालकों को इस रोड पर जाने से बचने की सलाह दी गई है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है।

भारी वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

इस का निर्माण कार्य फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। पहले महीने में सड़क की एक लेन को बनाया जाएगा। इस अवधि दूसरी लेन पर वाहन चलेंगे। जिसके बाद दूसरी लेन को बनाया जाएगा। इस दौरान पहली लेन को वाहनों के लिए चालू कर दिया जाएगा। इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो कर दिया गया है। इसके लिए एक लेन को बंद किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने यहां बेरिकेडिंग कर दी है। यातायात थाना प्रभारी जगबीर सिंह ने बताया कि इस सड़क के निर्माण कार्य के भारी वाहनों आवाजाही बंद रहेगी। साथ ही इस रोड पर यातायात की स्पीड भी धीमी रहेगी।

लंबे समय से रोड बनाने की हो रही थी मांग

गौरतलब है कि यह रोड काफी समय से जर्जर हालत में थी। बारिश के दौरान यहां जलभराव हो जाता था, जिस कारण रोड के गड्ढे भी नहीं दिखते थे। इस सड़क को बनाने की मांग लंबे समय से चल रही थी। इस सड़क के दोनों तरफ औद्योगित सेक्टर होने के कारण यहां भारी वाहनों का बहुत आवागमन होता है। इसके बनने के बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी।

End Of Feed