Faridabad: खाना लाने में हुई देरी, शादी पार्टी में वेटर के सीने पर उतार दीं गोलियां; हत्या से मचा तहलका
एनसीआर के फरीदाबाद शहर में आयोजित एक शादी समारोह में वेटर का काम कर रहे शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है शादी में शामिल होने आए युवकों ने वेटर से कुछ खाने का ऑर्डर दिया था, जिसे लाने में उसे देरी हो गई। लिहाजा, उन्हों उसकी हत्या कर दी।
(सांकेतिक फोटो)
फरीदाबाद: सैनिक कॉलोनी में एक शादी समारोह में खाना लाने में देरी के लिए एक वेटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि हत्या के पांच घंटे के भीतर ही घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। बड़खल के रहने वाले इमरान खान द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसका भतीजा मुबारक उर्फ बादशाह आदर्श कॉलोनी स्थित एक रेस्तरां में वेटर का काम करता था। शिकायतकर्ता ने बताया कि शुक्रवार रात मुबारक अपने ठेकेदार फकरुद्दीन के कहने पर सैनिक कॉलोनी में जय लखानी नाम के व्यक्ति की शादी में काम करने गया था।
क्यों हुई हत्या
पुलिस ने खान की शिकायत के हवाले से बताया कि कार्यक्रम में मोहित नाम का एक व्यक्ति अपने दोस्तों के साथ खाना खा रहा था। उन्होंने मुबारक को टेबल पर कुछ खाने का सामान लाने को कहा। मुबारक को थोड़ी देर हो गयी और इस देरी के कारण मोहित व उसके दोस्त ने उसे गाली देना शुरू कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, जब मुबारक ने इसका विरोध किया तो मोहित ने पिस्तौल निकाली और उसके सीने में गोली मारकर भाग गया। पुलिस ने बताया कि मुबारक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस की दो टीमों ने मामले पर काम किया और कुछ ही घंटों में मोहित व मोनू नाम के एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया। दोनों नवादा गांव के रहने वाले हैं और वर्तमान में सैनिक कॉलोनी में रह रहे हैं।
डेयरी चलाते हैं आरोपी
पुलिस ने बताया कि दोनों बचपन के दोस्त हैं और डेयरी चलाते हैं। सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) अमन यादव ने बताया, “पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दोनों अपने दोस्त जय लखानी की शादी में सैनिक कॉलोनी आए थे। मुबारक के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। मोनू के पास पिस्तौल थी और मोहित ने मुबारक पर गोली चला दी। हम आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। फरीदाबाद (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
पंजाब और हरियाणा में शीतलहर जारी, तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज मौसम का हाल
Gurugram में जीप ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 9 लोग घायल
UP में यहां बनेगा तांबे का विश्व का सबसे ऊंचा शिव मंदिर, ये IIT संस्थान कर रहे सहयोग
Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के लिए सीएम योगी का मेगा प्लान, चलेंगी इतनी बसें; श्रद्धालुओं को मिलेगी ये सुविधाएं
श्री पंचनाम जूना अखाड़ा के छावनी प्रवेश के साथ हुई कुंभ की औपचारिक शुरुआत, दिखी दिव्य और भव्य महाकुम्भ के आयोजन की झलक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited