फरीदाबाद में संदिग्ध हालत में महिला की मौत, पति पर लगा हत्या का आरोप, इस वजह से दंपत्ति में रहता था विवाद
फरीदाबाद में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत होने के बाद उसके भाई ने अपने जीजा पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने प्रथम दृष्टया में आत्महत्या का मामला बताया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। महिला के शव का पोस्टमार्टम हो चुका है और उसका शव पति के हवाले किया गया है।
फरीदाबाद में महिला की मौत (सांकेतिक फोटो)
Faridabad News: फरीदाबाद में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतिका के भाई ने अपने जीजा पर आरोप लगाया है कि उसकी बहन को फांसी का फंदा लगाकर मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं पुलिस का कहना कि प्रथम दृष्टि से यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने कहा कि इस मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मृतिका के शव का पोस्टमार्टम हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने शव को मृतिका के पति के हवाले कर दिया है।
पुलिस के पहुंचने से पहले उतार लिया गया शव
इस मामले में जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर स्वीटी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी। लेकिन तब तक पड़ोस की एक महिला ने मृतिका के गले में पंखे से बंधी चुन्नी को काट दिया और शव को नीचे उतार लिया था। उन्होंने बताया कि दरवाजा अंदर से बंद था जैसा की महिला और उसके बच्चों ने बताया। इस वजह से यह मामला प्रथम दृष्टि से आत्महत्या का लग रहा है। फिर भी इस मामले की बारीकी से जांच की जा रही है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। वहीं मृतिका के भाई ने अपने जीजा को हत्या का आरोपी बताते हुए कहा है कि वे आरोपी के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज कर उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें - Jamshedpur: GST इंटेलिजेंस की टीम ने स्क्रैप कारोबारी को किया गिरफ्तार, करोड़ों के हेरफेर का आरोप
2013 में हुई थी बहन की शादी
मृतिका मनीषा के भाई कोमल पांचाल ने बताया कि उसकी बहन की बहन की शादी 2013 में फरीदाबाद के इंदिरा नगर के जतिन से हुई थी। वह उत्तर प्रदेश के जिला बागपत गांव फतेहपुर पुट्टी के रहने वाले हैं। शादी के बाद से सब कुछ ठीक चल रहा था और उसकी बहन मनीषा के तीन बच्चे भी हैं। उसने बताया कि अभी जतिन और मनीषा बच्चों के साथ बल्लभगढ़ की तिरखा कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे। कोमल पांचाल ने बताया कि बीते कल देर शाम 6:00 बजे उनके जीजा जतिन का फोन आया और उसने बताया कि मनीषा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतिका के भाई ने बताया कि इस खबर को सुनकर वे लोग फरीदाबाद आए, जहां मनीषा का शव बादशाह खान सिविल अस्पताल को मोर्चरी में रखा हुआ था। उसके शरीर पर चोट के निशान भी थे। जिसकी वजह से उन्हें शक है कि जतिन ने उसकी बहन की गला घोंट कर हत्या की है।
ये भी पढ़ें - गांधीनगर में दिनदहाड़े सरकारी अफसर का अपहरण, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में किया रेस्क्यू
उधार लौटाने को लेकर होता था झगड़ा
कोमल पांचाल ने बताया कि उसके जीजा जतिन ने उनकी बुआ की बेटी के देवर बाबी से 50000 उधार लिए हुए थे। जिसे उसने लंबे समय से नहीं लौटाया था। रुपये को लौटाने को लेकर मनीषा और जतिन का आए दिन झगड़ा होता रहता था। उसने बताया कि बीते दिन भी दोनों भी मनीषा ने उधार के रुपयों को लौटाने के लिए जतिन पर दबाव बनाया। जिसके बाद जतिन उसके साथ मारपीट की और फांसी का फंदा लगाकर उसकी बहन की हत्या कर दी। मृतिका के भाई के अनुसार उसके जीजा ने शव को बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाने के बाद बहन की मौत की सूचना दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | फरीदाबाद (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
राजस्थान वासी जोरदार ठंड के लिए रहें तैयार, तेजी से लुढ़क रहा पारा, जयपुर में चल रहीं सर्द हवाएं
आज का मौसम, 10 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश या धूप तो कहीं तेज ठंड, जानें अपने शहर का वेदर
महाराष्ट्र के नासिक में स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से इलाके में दहशत
पीलीभीत में दबंगों का आतंक, भाजपा विधायक के भाई की हत्या; घर पर किया पथराव
Live Aaj Mausam Ka AQI 10 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, बिहार की हवा में भी घुला जहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited