Indore News: करवा दी ट्रेनिंग, दिलवा दिया फर्जी ID कार्ड; नौकरी दिलवाने के नाम पर किसान के बेटे से 16 लाख की ठगी

मध्य प्रदेश के इंदौर से किसान के बेटे को पुलिस कॉन्स्टेबल बनवाने और रेलवे में टीसी की नौकरी दिलवाने के नाम पर 16 लख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।

इंदौर में किसान के बेटे के साथ 16 लाख की ठगी

Indore News: इंदौर में किसान के बेटे से ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बेटमा के रहने वाले अनिल परमार सरकारी नौकरी पाना चाहता था। ऐसे में उसने रुपये देकर नौकरी पानी चाही लेकिन ठगी का शिकार हो गया। एक साल तक जब उसे कोई नौकरी नहीं मिली तो उसने पैसे लेने वाली महिला और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिस पर महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं महिला का एक अन्य साथी अब भी फरार चल रहा है।

एक आरोपी महिला गिरफ्तार दूसरे की तलाश जारी

बेटमा थाना प्रभारी संजय सिंह के अनुसार बेटमा के रहने वाले अनिल परमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जिसमें कहा गया है कि इंदौर की रहने वाले आरोपी सुमन कुशवाहा और अभिजीत साहू द्वारा उसे नौकरी लगाने का लालच दिया गया। लेकिन उसकी नौकरी नहीं लगी। आरोपियों ने
अनिल को फर्जी नियुक्ति पत्र, आईडी कार्ड भी बनवाकर दे दिया था। अनिल की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला आरोपी सुमन को गिरफ्तार किया है। वहीं उसके साथी अभिजित की तलाश जारी है।
End Of Feed