बेंगलुरु के मॉल में धोती पहने किसान को प्रवेश से रोका, सिक्योरिटी गार्ड ने की बहस

बेंगलुरु के एक मॉल में धोती पहने किसान को प्रवेश से रोका गया। सिक्योरिटी गार्ड ने किसान के साथ बहस की और एंट्री को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। किसान नेता समेत अन्य लोगों ने इस मामले में माफी की मांग की है।

Mall

सांकेतिक फोटो।

बेंगलुरु के एक मॉल में धोती पहने किसान को एंट्री नहीं देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को जीटी मॉल में धोती पहने होने के कारण सुरक्षा गार्ड ने किसान को मॉल में प्रवेश करने से रोक दिया था। इस दौरान वहां बहस हुई और फिर किसान को मॉल में एंट्री दी गई। धोती पहने किसान को एंट्री से रोके जाने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर बहस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद कई कन्नड़ समर्थक संगठनों और किसान नेताओं ने मॉल प्रबंधन के इस कृत्य की निंदा की है। कर्नाटक रक्षणा वेदिके समर्थक कन्नड़ संगठनों ने बुधवार को जीटी मॉल के सामने विरोध-प्रदर्शन किया।

माफी की मांग

किसान नेता के. शांता कुमार ने कहा कि बेंगलुरु के जीटी मॉल में किसानों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। वे किसानों का खाना नहीं खा रहे हैं, मॉल में प्रवेश क्यों नहीं? बहुत बुरी बात है। मॉल के मालिक किसानों से तुरंत माफी मांगे, अन्यथा पुलिस मॉल के मालिक के खिलाफ गंभीर कार्रवाई करेगी। उन्होंने आगे कहा कि हजारों की संख्या में किसानों के साथ हम मॉल में प्रवेश करेंगे। कर्नाटक पुलिस से हम मांग करते हैं कि वह मॉल मालिक के खिलाफ कार्रवाई करे।

किसान को क्यों नहीं दी गई एंट्री?

मॉल के सिक्योरिटी गार्ड अरुण ने बताया कि मंगलवार को दोपहर ग्राउंड फ्लोर पर बर्थडे पार्टी चल रही थी। इस दौरान एक शख्स ने लुंगी पहनकर मॉल में प्रवेश किया और फर्स्ट फ्लोर पर चला गया। इसके बाद उस शख्स ने अपनी लुंगी ऊपर उठाई। बर्थडे पार्टी में मौजूद महिलाओं ने हमारे मैनेजमेंट से इस बात की शिकायत की और इसे अश्लील हरकत बताया। इसके बाद हमारे मैनेजमेंट के लोगों ने उस शख्स से बात की और उसे मॉल से बाहर भेज दिया।
गार्ड ने आगे कहा कि उसके बाद शाम एक किसान अपने परिवार के साथ फिल्म देखने आया। उसने भी धोती पहनी हुई थी, इसलिए हमने उसे कुछ देर के लिए रोक लिया। मैनेजमेंट को जब पता चला कि वह किसान है और अपने परिवार के साथ आया है, तो उसे हमने मॉल में प्रवेश करने दिया। अगर किसी को इससे ठेस पहुंची हो तो मैं माफी चाहता हूं।
इनपुट-आईएएनएस
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited