बठिंडा में किसानों ने अधिकारियों को बनाया बंधक, छुड़ाने आई पुलिस से भी झड़प
Bathinda News: पंजाब के बठिंडा में किसानों ने दो अधिकारियों को बंधक बना लिया। उन्हें छुड़ाने आए पुलिस से भी किसानों की झड़प हो गई। हालांकि, बाद में मामला सुलझा और अधिकारियों को छोड़ा गया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सांकेतिक फोटो।
Bathinda News: पंजाब के बठिंडा जिले में सोमवार शाम को अनाज मंडी में किसानों के समूह ने एक खाद्य निरीक्षक और एक नायब तहसीलदार (राजस्व अधिकारी) को कथित तौर पर बंदी बना लिया और बाद में पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। किसानों ने दो पुलिस वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
क्यों बनाए गए बंधक?
पुलिस ने बताया कि बठिंडा के रायके कलां गांव की अनाज मंडी में धान बेचे जाने के दौरान धान की फसल में नमी की मात्रा की सीमा के मुद्दे पर कुछ किसान प्रदर्शन कर रहे थे और इस दौरान उन्होंने खाद्य निरीक्षक को बंधक बना लिया। उन्होंने बताया कि जब नायब तहसीलदार खाद्य निरीक्षक को छुड़ाने वहां गए, तो प्रदर्शनकारी किसानों ने उन्हें भी बंधक बना लिया।
पुलिस से भी हुई झड़प
अधिकारियों ने बताया कि जब पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को रिहा कराने की कोशिश की तो किसानों से उनकी झड़प हुई। झड़प में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए और दो पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस टीम दोनों अधिकारियों को छुड़ाने में कामयाब रही। घायलों को बठिंडा के सिविल अस्पताल ले जाया गया।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

Hathras Stampede Case: सत्संग में मारे गए थे 121 लोग, आरोपी बाबा अब भी सेफ; अगली सुनवाई में कोर्ट का कैसा रहेगा रवैया?

जेवर एयरपोर्ट के पास अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, भूमाफिया एयरपोर्ट की जमीन पर...

बरेली में गैस एजेन्सी के ट्रक में लगी आग, एक के बाद एक 345 से अधिक सिलेंडर फटे

तेजस्वी ने नीतीश कुमार की ऐसे की नकल, बोले- भांडा फोड़ने का वक्त नहीं; 'आप सब तो जनबै करते हैं; वीडियो देख नहीं रुकेंगे ठहाके

दिल्ली वालों को लगेगा करंट! मंत्री आशीष सूद ने दिए इलेक्ट्रिसिटी टैरिफ बढ़ाने के संकेत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited