Farrukhabad Accident: फर्रुखाबाद सड़क हादसे में संत बब्बा गुरु समेत 2 लोगों की मौत, एक घायल

फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर इलाके में एक कार की दूसरे वाहन से टक्कर हो जाने के कारण कार में सवार संत बब्बा गुरु समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल संत कृष्णा भारती का उपचार किया जा रहा है-

accident

फर्रुखाबाद सड़क हादसे में दो की मौत

Farrukhabad Accident: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर इलाके में एक कार की दूसरे वाहन से टक्कर हो जाने के कारण कार में सवार संत बब्बा गुरु समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शनिवार की रात श्री पंचनाम जूना अखाड़ा के महंत मनोज भारती उर्फ बब्बा गुरु अपनी आल्टो कार से आ रहे थे, तभी राजेपुर के ग्राम गांधी के निकट सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक पिकअप वाहन ने कार को जोरदार टक्कर मार दी।

घटना में दो लोगों की मौत

इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गये और पिकअप वाहन टक्कर लगने के बाद मौके पर ही पलट गया| कार में सवार संत बब्बा गुरु व अन्य दोनों घायलों को जिले के लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां बब्बा गुरु (85) के साथ ही उनके चालक मोती उर्फ रिंकू (45) को मृत घोषित कर दिया गया। एक अन्य घायल संत कृष्णा भारती का उपचार किया जा रहा है। संत बब्बा गुरु की मौत की खबर से लोहिया अस्पताल में भीड़ लग गयी। सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह, थानाध्यक्ष राजेपुर रणविजय सिंह लोहिया अस्पताल पंहुचे।

ये भी पढ़ें-Delhi: मुंडका इलाके में फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद, कोई हताहत नहीं

घायल अस्पताल में भर्ती

लोहिया अस्पताल पहुंचे थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने बताया कि तीनों लोगों को गंभीर हालत में कार से निकाल कर एंबुलेंस द्वारा लोहिया अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने बब्बा गुरु सहित दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक अन्‍य घायल का उपचार चल रहा है और मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। बब्बा गुरु के एक शिष्य ने बताया कि बब्बा गुरु कामाख्या जा रहे थे और वह यहां गंगा दशहरा पर स्नान करने आ रहे थे। बब्बा गुरु मध्य प्रदेश के दतिया के रहने वाले थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited