फर्रुखाबाद की इस दुकान की इमरती है सबसे स्वाद, खाने के लिए लगती है लंबी कतार

फर्रुखाबाद शहर की एक दुकान में इमरती खाने वाले लोगों की लंबी लाइन लगती है। इस दुकान को उसकी शुद्धता, साफ और सफाई के लिए जाना जाता है।

Farrukhabad Delicious Imarati Shop Here is Price

फर्रुखाबाद शहर में स्थित इस दुकान की इमरती है सबसे फेमस

मीठा खाना किसे पसंद नहीं होता, किसी को कम तो किसी को ज्यादा। मीठा खाने के कुछ शौकिन तो दूर-दूर तक केवल मिठाई खाने चले जाते हैं। वहीं एक शहर ऐसा है,जिसकी मिठाई के स्वाद के सब दिवाने हैं। यहां कई तरह की मिठाई मिलती है। आप कितनी भी मिठाईयां खा लें लेकिन इमरती की अपनी एक खास जगह है।

आज हम आपको उस शहर और दुकान के बारे में बताएंगे, जिसकी इमरती खाने के लिए लोग लंबी-लंबी कतार में खड़े होते हैं। फर्रुखाबाद में स्थित एक दुकान में इमरती का स्वाद पाने के लिए लोग सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं। यहां की इमरती का स्वाद ऐसा है जो लोगों को अपनी तरफ खीच लाता है। हम बात कर रहे हैं राहुल अग्निहोत्री मिष्ठान भंडार की, जो इमरती खाने के लिए ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है।

कितने में मिलती है इमरती

फर्रुखाबाद के राहुल अग्निहोत्री मिष्ठान भंडार में मिलने वाली इमरती 200 रुपये किलों के भाव पर मिलती है। इसे खरीदने के लिए शहर के कोने-कोने से लोग आते हैं। यहां की इमरती कई दालों से इस्तेमाल करके बनाई जाती है।

क्यों प्रसिद्ध है ये दुकान

ये दुकान अपने स्वाद के साथ साफ-सफाई और शुद्धता के लिए प्रसिद्ध है। ये लोग बेहद ही साफ ढंग से मिठाई को बनाते हैं, जिस कारण यहां की भीड़ और बढ़ जाती है। जब स्वाद के साथ साफ-सफाई और शुद्धता मिले तो कौन है इस मिठाई को खाना नहीं चाहेगा।

फर्रुखाबाद में कहां है ये दुकान

इमरती के लिए मशहूर राहुल अग्निहोत्री मिष्ठान भंडार फर्रुखाबाद चौक के पास स्थित है। इमरती या अन्य मिठाइयों के लिए शहर के सभी लोग इस दुकान पर ही जाते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited