फर्रुखाबाद की इस दुकान की इमरती है सबसे स्वाद, खाने के लिए लगती है लंबी कतार

फर्रुखाबाद शहर की एक दुकान में इमरती खाने वाले लोगों की लंबी लाइन लगती है। इस दुकान को उसकी शुद्धता, साफ और सफाई के लिए जाना जाता है।

फर्रुखाबाद शहर में स्थित इस दुकान की इमरती है सबसे फेमस

मीठा खाना किसे पसंद नहीं होता, किसी को कम तो किसी को ज्यादा। मीठा खाने के कुछ शौकिन तो दूर-दूर तक केवल मिठाई खाने चले जाते हैं। वहीं एक शहर ऐसा है,जिसकी मिठाई के स्वाद के सब दिवाने हैं। यहां कई तरह की मिठाई मिलती है। आप कितनी भी मिठाईयां खा लें लेकिन इमरती की अपनी एक खास जगह है।

आज हम आपको उस शहर और दुकान के बारे में बताएंगे, जिसकी इमरती खाने के लिए लोग लंबी-लंबी कतार में खड़े होते हैं। फर्रुखाबाद में स्थित एक दुकान में इमरती का स्वाद पाने के लिए लोग सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं। यहां की इमरती का स्वाद ऐसा है जो लोगों को अपनी तरफ खीच लाता है। हम बात कर रहे हैं राहुल अग्निहोत्री मिष्ठान भंडार की, जो इमरती खाने के लिए ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है।

कितने में मिलती है इमरती

फर्रुखाबाद के राहुल अग्निहोत्री मिष्ठान भंडार में मिलने वाली इमरती 200 रुपये किलों के भाव पर मिलती है। इसे खरीदने के लिए शहर के कोने-कोने से लोग आते हैं। यहां की इमरती कई दालों से इस्तेमाल करके बनाई जाती है।

End Of Feed