Fatehpur Murder Case: दुबई से पति ने दी थी पत्नी की हत्या की सुपारी, देवर ने गैंगरेप कर उतारा मौत के घाट

यूपी के फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में खुलासा कर दिया है। दुबई में बैठे पति ने अपने चचेरे भाई को पत्नी की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी।

फतेहपुर महिला की हत्या का खुलासा

फतेहपुर: जिले के ललौली थाना क्षेत्र में महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, दुबई में बैठे पति ने अपने चचेरे भाई को पत्नी की हत्या करने के लिए सुपारी दी थी। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि 20 जनवरी के दिन सुबह ललौली थाना क्षेत्र के आबू मोहम्मदपुर गांव के पास राकेश कुमार के अर्धनिर्मित मकान के बाहर बने सीवर टैंक में एक महिला का न्यूड शव मिला था, जिसके शरीर पर चोट के गहरे निशाने थे। महिला के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

चचेरे देवर से प्रेम प्रसंग

वहीं, जांच के दौरान पुलिस को महिला के पति छोटू लोधी, जोकि 6 माह पहले दुबई गया था और अपने चचेरे भाई ननकू लोधी उर्फ सूरज को 3 लाख रुपये में पत्नी की हत्या कराने के लिए सुपारी दी, जिसमें एक लाख ननकू को मिलना था और दो लाख रुपये हत्या करने वाले सुपारी किलर को। बताया जा रहा है कि महिला का अपने चचेरे देवर ननकू लोधी से प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसके बाद जेठ पुत्तन के संपर्क में आने पर पूरे गांव में चर्चा होने पर पति ने हत्या की साजिश रची थी।

सिर कूचकर सीवर टैंक में फेंका शव

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 15 जनवरी के दिन चचेरे देवर ननकू लोधी ने भाभी की हत्या के लिए परिवार के ही रोहित लोधी 20 वर्ष, रामचंद्र उर्फ पुत्तू 23 वर्ष, शिवम उर्फ पंचम 24 वर्ष, सोनू लोधी 21 वर्ष के साथ पहले एक जगह पर शराब पिया, उसके बाद एक निर्माणाधीन मकान में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी और ईंट से सिर कूचकर सीवर टैंक में फेंक दिया था।

End Of Feed