गुजरात में एयरफोर्स का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश, लगी भीषण आग; एक पायलट सुरक्षित एक की तलाश जारी

गुजरात के जामनगर में बुधवार की देर शाम एक भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। क्रैश होने के बाद प्लेन में भीषण आग लग गई। जब ये दुर्घटना हुई उस दौरान विमान में दो पायलट मौजूद थे।

Fighter plane crashed in  Jamnagar

जामनगर में फाइटर प्लेन क्रैश

जामनगर : जिले में बुधवार रात भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश हो गया है। विमान में दो पायलट थे, जिनमें से एक ने सुरक्षित इजेक्ट कर लिया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। यह घटना जामनगर के सुवर्णा रोड गांव के पास हुई, जहां प्लेन के क्रैश होने के बाद भीषण आग लग गई। चारों तरफ धुआं-धुआं नजर आने लगा। आग की लपटों से आस-पास के इलाके में डर का माहौल है। जिस जगह पर प्लेन क्रैश हुआ, वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार, क्रैश होने के बाद प्लेन कई टुकड़ों में बंट गया है। प्लेन के क्रैश होने के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। इस क्रैश को लेकर वायुसेना की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

बताया जा रहा है हादसा तकनीकि खराबी के कारण हुआ है। जामनगर के एसपी प्रेमसुख डेलू के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त होने वाला विमान भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान है। एक पायलट सुरक्षित बाहर निकला, दूसरे की तलाश जारी है। एक पायलट को बचा लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, दूसरे पायलट को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है।

एक पायलट को बचा लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है, दूसरे पायलट को बचाने के लिए ऑपरेशन जारी है। जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने बताया कि जामनगर जिले में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। एक पायलट को बचा लिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अग्निशमन दल मौके पर मौजूद है और उसने आग बुझा दी है। वायुसेना दल, अग्निशमन दल, पुलिस और अन्य दल बचाव के लिए यहां मौजूद हैं...नागरिक क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है...विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

इससे पहले यहां हुई थी घटनाएं

इससे पहले, हरियाणा के अंबाला जिले में 7 मार्च को वायुसेना का एक फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हालांकि, पायलट ने समय रहते सुरक्षित इजेक्ट कर लिया। फाइटर जेट गिरने के कारण कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई थी। वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में बताया था कि नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में एक जगुआर विमान सिस्टम में खराबी आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सुरक्षित इजेक्ट करने से पहले पायलट विमान को आबादी से दूर ले गया। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए भारतीय वायुसेना ने जांच के आदेश दिए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited