T20 वर्ल्ड कप जीत के हीरो विराट कोहली को झटका, रेस्त्रां के खिलाफ FIR
T20 वर्ल्ड कप विजेता बल्लेबाज विराट कोहली के सह-स्वामित्व वाले वन8 कम्यून रेस्टोरेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।
विराट कोहली के रेस्टोरेंट के खिलाफ एफआईआर
बेंगलुरु: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली के सह-स्वामित्व वाले वन8 कम्यून रेस्त्रां के खिलाफ बेंगलुरु के एमजी रोड में एफआईआर दर्ज की गई है। रात करीब 1:30 बजे तक संचालन के कारण 3 पब बुक किए गए थे। पुलिस को प्रतिबंध के बावजूद तेज आवाज में संगीत बजाए जाने की शिकायतें मिली थीं। पबों को केवल रात 1 बजे तक खुले रहने की अनुमति है। पुलिस ने बताया कि इस मसले को लेकर कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में शहर के 3 रेस्टोरेंट के प्रबंधकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें T20 वर्ल्ड कप विजेता बल्लेबाज विराट कोहली के सह-स्वामित्व वाला वन8 कम्यून भी शामिल है।
इन रेस्टोरेंट ने भी किया नियमों का उल्लंघन
पुलिस का कहना है कि 6 जुलाई की रात कब्बन पार्क पुलिस ने कर्नाटक सरकार की ओर से निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने वाले रेस्त्रां, बार और पब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस ने बताया कि कस्तूरबा रोड स्थित वन8 कम्यून, चर्च स्ट्रीट स्थित एम्पायर रेस्टोरेंट और ब्रिगेड रोड स्थित पैन्जियो बार एंड रेस्टोरेंट के संचालन कर्ताओं के खिलाफ तय सीमा के बाद ग्राहकों को अनुमति देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
यह भी पढे़ं - एंडी फ्लावर ने की भविष्यवाणी, ये 5 खिलाड़ी हैं भारत के भविष्य का सितारा
पुलिस के मुताबिक, नियमों के उल्लंघन के आरोप में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विराट कोहली के सह-स्वामित्व वाले वन8 कम्यून के खिलाफ भी संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। वन8 कम्यून में भी ग्राहकों को तय सीमा से ऊपर अनुमति दी गई थी।
2023 में खुला था वन8 कम्यून
आपको बता दें कि विराट कोहली के वेंचर वन8 कम्यून दिल्ली, मुंबई, पुणे और कोलकाता शहरों में भी स्थित हैं। बेंगलुरु स्थित वन8 कम्यून रेस्टोरेंट दिसंबर 2023 में बेंगलुरु में शुरू किया गया था। यह रेस्टोरेंट कस्तूरबा रोड पर रत्नम कॉम्पलेक्स की छठी मंजिल पर स्थित है। यह चिन्ना स्वामी स्टेडियम से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
सपने में आते हैं तानसेन! जन्मस्थली पर अवैध अतिक्रमण; व्यापम घोटाले के मुखबिर को सता रहा ये डर
उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
सप्तपुरियों में से एक काशी का नाम वाराणसी कैसे पड़ा, जानें महाभारत काल से अब तक का सफर
उत्तराखंड लागू करेगा देश की प्रथम योग नीति, खुलेगा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान! CM धामी ने दिए बड़े संकेत
मां विंध्यवासिनी धाम में लगेगा 76 किलो का चांदी का दरवाजा, बिहार से आए श्रद्धालु ने दिया दान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited