कोलकाता के एक्रोपोलिस मॉल के फूड कोर्ट में लगी आग, धुएं के गुबार में फंसे लोग

पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित एक्रोपोलिस मॉल के फूड कोर्ट में शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लग गई है।

एक्रोपोलिस मॉल में आग

पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित एक्रोपोलिस मॉल के फूड कोर्ट में शुक्रवार की दोपहर भीषण आग लग गई है। हालांकि, मौके पर चार दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। सभी पर्यटकों और होटल में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम किया जा रहा है। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

एक्रोपोलिस मॉल के पांचवी मंजिल स्थित फूड कोर्ट एरिया में आग लग गई। आग बुझाने के लिए चार फायर टेंडर काम कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब 12.15 बजे लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की दस गाड़ियों को लगाया गया। चूंकि पांचवी मंजिल में आग लगी है, लिहाजा बुझाने में थोड़ी दिक्कत हो रही है। फिलहाल कोई घायल या झुलसने की खबर नहीं है। जबकि, धुएं से पूरा फूड कोर्ट भर गया है। ऐसे में कुछ अग्निशमन कर्मी ऑक्सीजन मास्क पहनकर इमारत के अंदर दाखिल हुए हैं।

खबर अपडेट की जा रही है....

End Of Feed