मुरादाबाद के सरकारी अस्पताल में लगी भीषण आग, मरीजों को निकाला गया बाहर

यूपी के मुरादाबाद में एक सरकारी अस्पताल में आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई। आग की सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग लगने के बाद मरीजों को बाहर निकाला गया है और उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है।

Fire breaks out at Government Hospital in UP Moradabad

घटनास्थल की तस्वीर।

मुरादाबाद में गुरुवार को एक सरकारी अस्पताल में भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी हुई है। मरीज भी अंदर फंसे हैं, जिन्हें निकालने की कवायद जारी है। आग लगने के बाद अस्पताल में भगदड़ मच गई। हालांकि, राहत एवं बचाव कार्य जारी है, लेकिन अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। कोई भी इस पर कुछ भी कहने से बच रहा है।

मरीजों के परिजनों में घबराहट

आग लगने की सूचना मिलने के बाद मरीजों के परिजनों के बीच खौफ का माहौल है। डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ ने मरीजों को फौरन दूसरे अस्पताल में भर्ती करवाया, ताकि उनके उपचार में बाधा ना हो। इसके अलावा, जिन लोगों का सामान्य उपचार चल रहा था, उन्हें छुट्टी दे दी गई।

कैसे लगी आग?

इस बीच, कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है, लेकिन फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। इस आग की वजह से अस्पताल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। माना जा रहा है कि आगामी दिनों में इसकी जांच की जाएगी और यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि आखिर यह आग किस वजह से लगी है।

आग पर काबू पाने की कोशिश

दमकल कर्मियों का दावा है कि काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है, जिस भयावह अंदाज में आग की लपटों ने अस्पताल परिसर को अपनी चपेट में लिया है, उसे देखते हुए यह कहना मुनासिब रहेगा कि इस आग को बुझाने में काफी समय लग सकता है। उधर, इस आग की वजह से कितने जान माल की हानि हुई है, इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आ पाई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited