Ahmedabad Fire: कॉमर्शियल इमारत के तीन फ्लोर पर फैली आग, कई ऑफिस क्षतिग्रस्त
अहमदाबाद में आज सुबह साढ़े चार बजे थलतेज इलाके में स्थित टाइटेनियम स्क्वायर ब्लिडिंग के सी-ब्लॉक की 9वीं मंजिल पर भीषण आग लग गई। यह आग बिल्डिंग की 8वीं और 10वीं मंजिल पर भी फैल गई। दमकल की 28 गाड़ियां ने आग पर काबू पा लिया है। हालांकि इस घटना में कई कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

बिल्डिंग में लगी आग
Ahmedabad Fire: गुजरात के अहमदाबाद शहर में मंगलवार सुबह एक बहुमंजिला वाणिज्यिक इमारत में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियों मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। दमकल कर्मियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन इस घटना में परिसर में स्थित कई कार्यालय क्षतिग्रस्त हो गए। अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
बिल्डिंग की 3 मंजिलों पर फैली आग
प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि आग की घटना सुबह साढ़े चार बजे थलतेज इलाके में स्थित टाइटेनियम स्क्वायर बिल्डिंग के सी-ब्लॉक में हुई। इस बिल्डिंग में कई कार्यालय स्थित हैं। मंगलवार तड़के सुबह इस बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर आग लगी। देखते ही देखते आग की लपटें 8वीं और 10वीं मंजिल तक फैल गई।
ये भी पढ़ें - आगरा में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक में फंसकर 300 मीटर तक घिसटते रहे युवक
शॉर्ट सर्किट के कारण आग की आशंका
प्रभारी मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आग संभवतः शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी। घटना के समय इमारत में स्थित कार्यालय खाली थे। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 28 गाड़ियां और अन्य अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर भेजे गए। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे लगे।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

आज का मौसम, 15 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश के मौसम में बड़े बदलाव; दक्षिण-पश्चिमी राज्यों में मानसून की दस्तक, IMD पटना ने जारी किया मौसम का पूर्वानुमान

UP Accident: बलराम में तेज रफ्तार ट्रक की कार से जोरदार भिड़ंत, 5 लोगों की मौत; गाड़ी के उड्डे परखच्चे

Bihar Weather: बिहार में बदलता मौसम का मिजाज, भीषण गर्मी के बीच इन जगहों पर प्री-मॉनसून का आगाज

लखनऊ में डबल डेकर बस में लगी भीषण आग, 5 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत

हाय गर्मी! यूपी में सूरज बरसा रहा आग, आज भी 19 जिलों में लू का अलर्ट; जानें कब बरसेंगी राहत की बूंदें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited