Ahmedabad Fire: बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग, एक महिला की मौत और 22 लोग घायल
Ahmedabad Fire: अहमदाबाद में शुक्रवार को इस्कॉन प्लेटिना इमारत की 8वीं मंजिल पर आग लग गई। देखते ही देखते आग 21वीं मंजिल तक फैल गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने 200 से अधिक लोगों को बाहर निकाला और आग बुझाने में जुट गई। इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई और 22 लोग अस्पताल में भर्ती है।
आवासीय इमारत में लगी आग
Ahmedabad Building Caught Fire: गुजरात में अहमदाबाद के बोपल इलाके में शुक्रवार को बहुमंजिला आवासीय इमारत में आग लग गई। इस हादसे में 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। इस दौरान बिल्डिंग से करीब 200 लोगों को रेस्क्यू किया गया। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है। इसको लेकर जांच की जा रही है।
8वीं मंजिल पर लगी आग 21वे फ्लोर तक फैली
बोपल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 21 मंजिला ‘इस्कॉन प्लेटिना’ इमारत की आठवीं मंजिल पर शुक्रवार रात करीब 10.40 बजे आग लग गई। उन्होंने बताया, ‘‘आग जल्द ही इमारत की 21वीं मंजिल तक फैल गई।’’ अतिरिक्त मुख्य अग्निशमन अधिकारी मिथुन मिस्त्री ने बताया कि इमारत से 200 से अधिक निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और आग बुझाने के लिए कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
ये भी पढ़ें - Mumbai News: महाराष्ट्र चुनाव से पहले मुंबई पुलिस ने जब्त की 80 करोड़ की चांदी, चेकिंग के दौरान पकड़ा गया टेंपो
शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका
एक अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इमारत की आठवीं मंजिल पर ‘इलेक्ट्रिक डक्ट’ में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी, लेकिन वास्तविक कारण का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल हुए लोगों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुजुर्ग महिला मिलाबेन शाह ने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के 3.40 बजे तक आग बुझाने का काम जारी रहा।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited