Kolkata: कोलकाता में मोटर तेल कारखाने में लगी आग, धमाकों से दहला इलाका

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक मोटर तेल कारखाने में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। दमकल की 20 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया है।

प्रतिकात्मक

कोलकाता: पूर्वी कोलकाता के धापा इलाके में एक मोटर तेल कारखाने में मंगलवार को आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कम से कम 20 गाड़ियों को लगाया गया।

कोई भी हताहत नहीं

अधिकारी ने बताया कि पूर्वी कोलकाता में धापा रोड स्थित मोटर तेल कारखाने में आग लगने की सूचना पूर्वाह्न 11 बजकर 25 मिनट पर मिली। उन्होंने बताया कि आग पर अपराह्न दो बजे काबू पा लिया गया।उन्होंने बताया कि आग में कोई भी हताहत नहीं हुआ है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

फैक्ट्री के अंदर आग से एक बाद एक धमाकों की आवाज आ रही थी। शुरुआत में स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे। फिर, दमकल की करीब 20 गाड़ियों ने कड़ी मशक्त के बाद आगू पर काबू पाया। जहां आग लगी थी वो इलाका काफी संकरा है, लिहाजा वहां दमकल की गाड़ियों को पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

End Of Feed