Thane Scrap Warehouse Fire: ठाणे के भिवंडी में स्क्रैप गोदाम में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची

​Thane Scrap Warehouse Fire: ठाणे के भिवंडी में स्थित स्क्रैप गोदाम में आग लग गई है। आग लगने की सूचना प्राप्त कर मौके पर पहुंची दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

ठाणे के भिवंडी के स्क्रैप फैक्ट्री में लगी आग

Thane Scrap Warehouse Fire: महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी में स्क्रैप गोदाम में आग लग गई है। आग लगने की सूचना प्राप्त कर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर मौजूद फायर ऑफिसर शैलेंद्र शिंदे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की देर रात करीब 11 साढ़े ग्यारह बजे उन्हें कॉल के माध्यम से आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जानकारी मिलते ही टीम घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है। स्क्रैप गोदाम में आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं लगा है। इसके अलावा किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।

गोदाम और चार पहिया वाहनों में लगी आग

भिवंडी के स्क्रैप गोदाम के साथ कई चार पहिया वाहनों में भी आग लग गई है। दमकल की टीम मौके पर मौजूद है। पानी की कमी के कारण आग बुझाने में अधिक समय लग रहा है। फायर सर्विसेज के अधिकारी शैलेंद्र शिंदे ने कहा कि पानी का स्रोत मिल जाए तो आग पर 5 से 6 घंटे में काबू पाया जा सकता है। बता दें कि कई घंटों से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

घटना से संबंधित अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है...

End Of Feed