Pune Fire News: पुणे के कुदालवाड़ी इलाके में लगी भीषण आग, 150 दुकानें जलकर राख

पुणे में आग लगने से कबाड़ की सैकड़ों दुकानें जल गई। पुलिस ने बताया कि आग ने करीब 150 कबाड़ की दुकानों को अपनी चपेट में लिया है।

कबाड़ की दुकानों में लगी आग।

Pune Scrap Shop Fire News: महाराष्ट्र के पुणे के पिंपरी चिंचवड़ इलाके में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से करीब 150 कबाड़ की दुकानें जलकर राख हो गई। पुलिस ने बताया कि चिंचवड इलाके के कुदाल वाडी क्षेत्र में आग लगी थी। आग लगने की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

आग ने मचाई तबाही

पुलिस ने बताया कि आग पर शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे लगी थी, जिस पर अब काबू पा लिया गया है। हालांकि, इसमें सैकड़ों दुकानें जल गई हैं। आग पर काबू पाने में करीब पांच से छह घंटे का समय लगा है। उन्होंने कहा कि आग ने करीब सात से आठ एकड़ के क्षेत्र को प्रभावित किया है।

End Of Feed