Nainital: गर्जिया मंदिर में भीषण आग, भक्तों में मची अफरा-तफरी; आसपास की सभी दुकानें जलकर राख

उत्तराखंड में रामनगर के पास गर्जिया मंदिर परिसर में सोमवार को भीषण आग लग गई। मंदिर परिसर में मौजूद सभी दुकानें इस आग में जलकर राख हो गईं। आग इतनी भयानक थी कि वहां अफरातफरी मच गई और वहां से निकलता हुआ काला धुआं दूर तक दिखाई दे रहा था।

उत्तराखंड में नैनीताल जिले के अंतर्गत आने वाले जिम कॉर्बेट जंगल में गर्जिया मंदिर के परिसर में आज यानी सोमवार 8 अप्रैल को भीषण आग लग गई। मंदिर यहां बहने वाली स्थानीय कोसी नदी के बीच में है। मंदिर के नीचे आसपास झाड़, फूस से बनी हुई कई दुकानें हैं। इन दुकानों में पूजा सामग्री के अलावा यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चाय-नाश्ते आदि की भी व्यवस्था होती है। आज अचानक यहां आग लगने से अफरातफरी मच गई।

सड़क की ओर से मंदिर तक जाने के लिए एक पुल बनाया गया है। नीचे दुकानों में आग लगने की इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो इसी पुल से बनाया गया है। वीडियो में कोई शख्स कहता सुनाई दे रहा है कि चाय बनाने के दौरान यह हादसा हुआ।

कल यानी मंगलवार 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है। ऐसे में यहां श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ मौजूद थी। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। बता दें कि यह मंदिर कॉर्बेट नगरी रामनगर से रानीखेत की ओर जाने वाले बदरीनाथ हाइवे के किनारे कोसी नदी के बीच में है।

End Of Feed