Siwan में शॉर्ट सर्किट के कारण घर में लगी आग, बुझाने के दौरान दमकलकर्मी ने गंवाई जान

सीवान में एक घर में शॉर्ट सर्किट के कारण घर में आग लग गई। जिसे बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी की मौत हो गई। आग में लाखों की संपत्ति भी जलकर राख हो गई है। दमकल की टीम ने आग पर लगभग काबू पा लिया है।

घर में लगी आग (सांकेतिक फोटो)

Siwan Fire Incident: बिहार के सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह एक घर में आग लग गई। आग बुझाने के क्रम में घर का एक हिस्सा गिर गया, जिसकी चपेट में आने से एक दमकलकर्मी की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नौतन बाजार निवासी पप्पू गुप्ता लकड़ी फर्नीचर का व्यापार करते थे। इसी दौरान उनके घर में सुबह बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और धीरे-धीरे घर में रखी लकड़ी तक पहुंच गई।

दमकल टीम पहुंचने से पहले फैली आग

घर में आग की लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने अग्निशमन दस्ते को सूचना दी। अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची तब तक आग काफी फैल चुकी थी। आग बुझाने की कोशिश में दस्ता लगा ही था कि घर का एक हिस्सा गिर गया और उसकी चपेट में एक दमकल कर्मी आ गया।

लाखों की संपत्ति जलकर राख

नौतन के थाना प्रभारी राहुल भारती ने बताया कि दमकलकर्मी रविकांत मंडल की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक भागलपुर का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग से लाखों रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।

End Of Feed