किशनगंज में धू-धूकर जलने लगी बस; 35 यात्रियों ने ऐसे बचाई जान; Video देख सहम जाएंगे

बिहार के किशनगंज में यात्री बस में अचानक आग लग गई। घटना के दौरान बस में करीब 35 लोग सवार थे।

Photo : टाइम्स नाउ डिजिटल

किशनगंज में बस में लगी आग

किशनगंज: शहर के नजदीक एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई। जानकारी के मुताबिक, समीर ट्रैवल की बस सिलीगुड़ी से पूर्णिया जा रही थी, जिसमें करीब 35 से अधिक यात्री सवार थे। इसी दौरान उसमें आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह बस में बैठे यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना सदर थाना क्षेत्र के खगड़ा के निकट की है। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

सारा सामान जलकर राख

यात्रियों ने बताया की बस में अचानक धुआं निकलता हुआ देखा गया। थोड़ी देर में देखते ही देखते आग ने पूरे बस को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के बाद चालक, कंडक्टर सहित अन्य सदस्य बस को छोड़ कर फरार हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस दौरान लंबा जाम लग गया। यात्रियों ने बताया की उनका सारा सामान जलकर राख हो गया है।
End Of Feed
अगली खबर