Hyderabad के एक रेस्टोरेंट में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू, कोई हताहत नहीं

हैदराबाद में एक बिल्डिंग में स्थित रेस्तरां में आग लग गई। इमारत की पांचवी मंजिल पर आग लगी जो छठी मंजिल पर भी फैल गई। दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अभी तक आग लगने की वजह भी सामने नहीं आई है।

सांकेतिक फोटो

Hyderabad Restaurant Caught Fire: हैदराबाद के माधापुर इलाके में स्थित ‘सत्व नॉलेज सिटी’ में एक इमारत की पांचवीं मंजिल में आग लग गई। रंगारेड्डी के जिला अग्निशमन अधिकारी शेख खाजा करीमुल्ला ने बताया कि आग ने छठी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया था। घटना की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया।

अभी आग लगने की वजह अज्ञात

अधिकारी ने बताया कि आग पांचवीं मंजिल पर स्थित एक रेस्तरां से लगी, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। टेलीविजन पर दिखाए गए दृश्यों में इमारत से घना धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया। अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद ही आग लगने के कारणों के बारे में पता चलेगा।

End Of Feed