Maharashtra News: छत्रपति संभाजीनगर में एक दर्जी की दुकान में लगी आग, दो बच्चों समेत सात लोगों की दम घुटने से मौत

छत्रपति संभाजीनगर में एक दर्जी की दुकान में आज सुबह 4 बजे आग लग गई। इस हादसे में 2 बच्चों समेत 7 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। अभी तक आग लगने की वजह सामने नहीं आई है।

दर्जी की दुकान में लगी आग (सांकेतिक फोटो)

Chhatrapati Sambhajinagar News: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में बुधवार सुबह दर्जी की एक दुकान में आग लग गई। इस हादसे में 7 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चें भी शामिल थे। एक अधिकारी ने बताया कि छावनी क्षेत्र के दाना बाजार स्थित दुकान में तड़के करीब चार बजे आग लग गई। इस मामले में अभी तक पता नहीं चल सका है कि आग किन कारणों से लगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर रहते थे लोग

पुलिस ने बताया कि दर्जी की दुकान अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ एक इमारत के भूतल पर स्थित थी, जबकि ऊपरी मंजिल पर लोग रहते थे।पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने कहा, ‘‘दुकान में तड़के करीब चार बजे अचानक आग लग गई। पुलिस को घटना की जानकारी सुबह सवा चार बजे मिली। आग लगने के बाद उसका धुआं पहली मंजिल में पहुंच गया, जहां दुकान के ऊपर एक परिवार रहता था। दम घुटने से सात लोगों की मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि इस हादसे में मरने वाले लोगों में तीन महिलाएं, दो पुरुष और दो बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने का सही कारण जांच के बाद पता चल सकेगा।

End Of Feed