बागपत में दिल्ली जैसा हादसा, हॉस्पिटल में अज्ञात कारणों से लगी आग, कोई हताहत नहीं
बागपत के आस्था अस्पताल की ऊपरी मंजिर पर सोमवार तड़के आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 4 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हादसे के वक्त अस्पताल में 12 मरीज भर्ती थे, जिन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है।
बागपत के अस्पताल में लगी आग (फोटो साभार - ANI)
- बागपत के आस्था अस्पताल में लगी आग
- आग लगने का कारण अज्ञात
- अस्पताल में भर्ती मरीजों को कराया गया शिफ्ट
Baghpat Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के बागपत में दिल्ली जैसे आग की घटना देखने को मिली है। बागपत के आस्था हॉस्पिटल में सोमवार तड़के अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है। हालांकि शुरुआती जांच में मोटर शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।
अस्पताल में 12 मरीज थे भर्ती
बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित आस्था हॉस्पिटल की ऊपरी मंजिल पर सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे आग लग गई। इस घटना की जानकारी सुरक्षा गार्ड ने अस्पताल संचालक, पुलिस और दमकल विभाग को दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया क अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर 4 गाड़ियों को भेजा गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस हादसे के दौरान 12 मरीज अस्पताल के अंदर थे। जिन्हें बचा लिया गया है।
ये भी पढ़ें - Rajasthan Fire News: कामां क्षेत्र के पहाड़ों में लगी भीषण आग, काबू पाने का प्रयास जारी
मरीजों को दूसरे अस्पताल में कराया शिफ्ट
अस्पताल में आग की घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अमरचंद वर्मा, सीओ सविरत्न गौतम समेत जिले के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने हॉस्पिटल में एडमिट मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करा दिया है। इस घटना की जांच चल रहो रही है। जिसके बाद आग लगने की घटना की वजह सामने आएगी। बागपत से पहले दिल्ली के विवेक विहार में स्थित न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में शनिवार रात को आग लगी थी। इस हादसे में सात नवजात बच्चों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया कि इस अस्पताल का लाइसेंस अब वैध नहीं था और न ही अस्पताल परिसर में कोई आपातकालीन निकास था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Gujarat Fire: वलसाड में प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, कोई हताहत नहीं
आज का मौसम, 10 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश या धूप तो कहीं तेज ठंड, जानें अपने शहर का वेदर
बिहार से बढ़ेगा गौरव का संदेश: प्रधानमंत्री करेंगे जनजातीय गौरव दिवस का शुभारंभ
Bhagalpur News: भागलपुर में टंकी बनी काल, 15 मिनट में एक परिवार के तीन लोगों की मौत
Delhi Crime News: दोस्त की बहन को छेड़ने पर युवक की हत्या, 4 आरोपी गिरफ्तार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited