होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

बागपत में दिल्ली जैसा हादसा, हॉस्पिटल में अज्ञात कारणों से लगी आग, कोई हताहत नहीं

बागपत के आस्था अस्पताल की ऊपरी मंजिर पर सोमवार तड़के आग लग गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 4 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हादसे के वक्त अस्पताल में 12 मरीज भर्ती थे, जिन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है।

Baghpat Hospital FireBaghpat Hospital FireBaghpat Hospital Fire

बागपत के अस्पताल में लगी आग (फोटो साभार - ANI)

मुख्य बातें
  • बागपत के आस्था अस्पताल में लगी आग
  • आग लगने का कारण अज्ञात
  • अस्पताल में भर्ती मरीजों को कराया गया शिफ्ट

Baghpat Hospital Fire: उत्तर प्रदेश के बागपत में दिल्ली जैसे आग की घटना देखने को मिली है। बागपत के आस्था हॉस्पिटल में सोमवार तड़के अचानक आग लग गई। जिसकी सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है। हालांकि शुरुआती जांच में मोटर शॉर्ट सर्किट को आग का कारण बताया जा रहा है। घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।

अस्पताल में 12 मरीज थे भर्ती

बागपत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर स्थित आस्था हॉस्पिटल की ऊपरी मंजिल पर सोमवार सुबह करीब 4:30 बजे आग लग गई। इस घटना की जानकारी सुरक्षा गार्ड ने अस्पताल संचालक, पुलिस और दमकल विभाग को दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अमरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया क अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर 4 गाड़ियों को भेजा गया। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस हादसे के दौरान 12 मरीज अस्पताल के अंदर थे। जिन्हें बचा लिया गया है।

End Of Feed