Sasaram Fire News: बिहार के सासाराम में घर में लगी आग, चार लोगों की झुलसकर मौत

बिहार के सासाराम में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग लगने के वक्त घर में सब सो रहे थे, तभी ये हादसा हुआ।

Sasaram Fire

सांकेतिक फोटो।

तस्वीर साभार : IANS

Sasaram News: बिहार के रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक घर में आग लग गई। आग लगने से चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, रूपहथा गांव में महादलित बस्ती में झोपड़ीनुमा घर में दोपहर को आग लग गई। इस घटना में झुलसकर चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोग घायल हो गए।

मौके पर फायर ब्रिगेडपुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगी। अग्निशमन पदाधिकारी नवल किशोर ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद दो दमकल वाहन से आग पर काबू पाया गया।

चार लोगों की मौतइस घटना में दिनेश राम की दो पुत्री- ममता कुमारी और किरण कुमारी समेत उसके बहू सुनीता और नतनी सरिता कुमारी की मौत हो गई। घटना में दिनेश राम की पत्नी शिव व्रत देवी तथा पुत्र मंटु राम गंभीर रूप झुलस गए। उनका इलाज जारी है। घटनास्थल पर सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन सहित अन्य पदाधिकारी पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं।

सोते वक्त हुआ हादसाघटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घर में एक ही परिवार के लोग सोए हुए थे। जब तक लोग कुछ समझ पाते, एक महिला समेत तीन किशोरी की मौत हो गई थी। बचाने के लिए पहुंचे दिनेश राम की पत्नी शिव व्रत देवी पुत्र मंटु राम गंभीर रूप से झुलस गया। इस अगलगी की घटना में झोपड़ी नुमा घर में रखें बर्तन तथा अन्य सामग्री जलकर राख हो गया।

पटना में छह की मौत

बता दें कि गर्मी के कारण बिहार में आग लगने की घटनाएं बढ़ गई हैं। प्रतिदिन कहीं न कहीं से आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। दो दिन पहले ही पटना के एक होटल में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited