Ujjain News: महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में लगी आग, पुजारी समेत 13 लोग घायल, देखें वीडियो

Mahakal Temple Ujjain: उज्जैन के महाकाल मंदिर में होली की सुबह भस्म आरती के दौरान आग लग गई। जिसमें 13 लोग झुलस गए। आरती के दौरान गुलाल उड़ाने से आग भड़क गई और यह हादसा हो गया।

Mahakal temple bhasma aarti

महाकाल मंदिर के गर्भगृह में लगी आग

Mahakal Temple Ujjain: होली के मौके पर उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में बड़ा हादसा हो गया। आज सुबह महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान गृर्भगृह में आग लग गई। इस घटना में मंदिर के पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए हैं। जानकारी के अनुसार भस्म आरती के दौरान गुलाल डालने से आग भड़क गई और तेजी से फैल गई। जिसके कारण वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना को लेकर उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने मजिस्ट्रेटल जांच के निर्देश दिए हैं, साथ ही 3 दिन में इसकी रिपोर्ट पेश करने को भी कहा है। इस हादसे की जांच मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मृणाल मीना और अपर कलेक्टर उज्जैन अनुकूल जैन द्वारा की जाएगी। इस घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि मैं बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

हजारों श्रद्धालु मंदिर में थे मौजूद

आज महाकाल मंदिर में श्रद्धालु महाकाल के साथ होली मनाने पहुंचे थे। तभी सुबह भस्म आरती के दौरान यह हादसा हो गया। इस घटना के दौरान मंदिर में हजारों की संख्या में लोग वहां मौजूद थे। घायल सेवक ने बताया कि जब पुजारी आरती कर रहे थे, तभी पीछे से किसी ने गुलाल डाल दिया, जो कि दीपक पर गिर गया। उन्होंने संभावना जताई है कि गुलाल में केमिकल होने की वजह से आग भड़क उठी।

घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

घटना के बाद कुछ लोगों ने फायर एक्सटिंग्विश्वर के इस्तेमाल से आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक मंदिर में भस्मारती के मुख्य पुजारी संजय गुरु, विकास पुजारी, मनोज पुजारी, अंश पुरोहित, सेवक महेश शर्मा, चिंतामण गेहलोत समेत 13 लोग आग में झुलसने से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited