Shahdara Fire: शाहदरा की आवासीय बिल्डिंग में लगी भीषण आग, मौके पर मौजूद दमकल विभाग

Shahdara Fire: दिल्ली में शाहदरा के आजाद नगर पश्चिम में एक आवासीय इमारत में आग लग गई है। घटना से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है।

Shahdara Fire

शाहदरा की आवासीय बिल्डिंग में लगी भीषण आग

Shahdara Fire: दिल्ली में शाहदरा के आजाद नगर पश्चिम में स्थित एक आवासीय इमारत में भीषण आग लग गई है। आग की सूचना प्राप्त करते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद है। घटनास्थल पर मौजूद दमकल अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 2:35 बजे दिल्ली फायर सर्विस कंट्रोल रूम में फोन आया, जिसमें घर के अंदर आग लगने की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंचे दमकल विभाग के अधिकारियों और पुलिस की टीम ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को एक-एक करके बाहर निकाला, धुएं और हीट के कारण ये लोग बाहर नहीं निकल पा रहे थे।

जानकारी के अनुसार करीब 13 लोगों को बिल्डिंग से निकाला गया है और प्राथमिक उपचार के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया है। अधिकारी ने आगे कहा कि आग की सूचना मिलते ही दमकल की 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी। घटनास्थल पर पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया था। अधिकार ने कहा कि इस बिल्डिंग में बाहर निकलने का एक ही रास्ता है। हीट और धुएं के कारण लोगों बाहर नहीं निकल पा रहे थे। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग में लगी आग में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 3 लोगों के घायल हैं और 7 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। बता दें कि अधिकारियों ने घायल तीनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited