Gwalior Fire News: ग्वालियर की संगम वाटिका और रंग महल में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल विभाग की 17 गाड़ियां
Gwalior Fire News: ग्वालियर में स्थित संगम वाटिका में देर रात भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 17 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।

ग्वालियर की संगम वाटिका में लगी भीषण आग
Gwalior Fire News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में स्थित संगम वाटिका और रंगमहल में देर रात भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। आग लगने की सूचना प्राप्त करते ही पुलिस और दमकल विभाग की 17 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है। घटनास्थल पर मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि आग की इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि आग संगम वाटिका से शुरू हुई और देखते ही देखते तेजी से रंग महल तक फैल गई। अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने घटना पर अधिक जानकारी देते हुए बताया कि 70 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है।
घटनास्थल पर पहुंचे IG और कलेक्टर
संगम वाटिका और रंगमहल में आग लगने की सूचना मिलते ही आईजी अरविंद सक्सेना, कलेक्टर रुचिका चौहान, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह और नगर निगम के आयुक्त हर्ष सिंह के साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें: अजब है ये टाउन, यहां न बिजली का कनेक्शन मिल सकता है, ना किसी तरह की सरकार है
दमकल विभाग की 17 गाड़ियां मौके पर
संगम वाटिका और रंगमहल में आग लगने की जानकारी प्राप्त होते ही मौके पर दमकल विभाग की 17 गाड़ियां मौजूद है, जो आग बुझाने का कार्य कर रही है। बताया जा रहा है कि संगम वाटिका में लगे एसी में ब्लास्ट होने के कारण आग लगी थी। ये आग इतनी भीषण थी की कुछ ही समय में संगम वाटिका से रंगमहल तक फैल गई। जानकारी के मुताबिक 70 प्रतिशत आग पर काबू पा लिया गया है। इसके अलावा बता दें कि घटनास्थल पर बुलडोजर और अन्य आवश्यक साधनों का इंतजाम किया गया है। मलबे को हटाने की भी तैयारी पूरी कर ली गई है। फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग पर पूरी तरह काबू पाने का प्रयास कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

आज का मौसम, 14 April 2025 IMD Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के बदलते रंग; कहीं चुभती-जलती गर्मी, कहीं बारिश के साथ गिरेंगे ओले

Prayagraj Bomb Attack: बाइक सवार बदमाशों ने चलती कार पर फेंका बम, हमले में दो लोग जख्मी; देखें वीडियो

Firing in Patna: दानापुर में कारोबारी को लूटपाट के दौरान बदमाशों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

DU News: दिल्ली के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिसिंपल ने क्लास की दीवारों को 'गोबर' से लीपा, बोलीं- यह रिसर्च का हिस्सा

Noida Traffic Advisory: आज दलित प्रेरणा स्थल की ओर झेलना पड़ेगा जाम, इन रास्तों का करें इस्तेमाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited