अमरोहा में बिजली ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, लपटों की चपेट में आई चाय की दुकान, हजारों का सामान राख

अमरोहा के मोहल्ला जाट बाजार में एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस दौरान ट्रांसफार्मर के पास चाय की दुकान और खोके जलकर राख हो गए। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

अमरोहा में आग की घटना (सांकेतिक फोटो)

Amroha Transformer Fire: अमरोहा में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है। यहां बिजली ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। जिससे ट्रांसफार्मर के पास चाय दुकान और सिगरेट के खोके भी जलकर हुए राख हो गए। आग लगने से इलाके में भगदड़ मच गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

हजारों का सामान जलकर राख

यह घटना अमरोहा नगर के मोहल्ला जट बाजार की है। जहां शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। हालांकि इस घटना में ट्रांसफार्मर के पास स्थित चाय की दुकान और खोके में हजारों का सामान जलकर राख हो गया है।

End Of Feed