होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अब भी धधक रहे हैं उत्तराखंड के जंगल, रानीखेत मार्केट के पास लगी आग; बुझाने में जुटा फायर डिपार्टमेंट

उत्तराखंड के जंगलों में आग लगी हुई है। इस पर काबू पाने की कोशिश जारी है। आग बढ़ते-बढ़ते उत्तराखंड के रानीखेत मार्केट तक पहुंच गई है।

forest fireforest fireforest fire

उत्तराखंड के जंगल में आग।

Fire in Forest: उत्तराखंड के जंगलों में अभी आग भड़क रही है। भीषण गर्मी की वजह से एक तरफ जहां शहरों में आसमान से आग बरस रही है। वहीं, दूसरी तरफ पहाड़ों में जंगल के जंगल आज का गोला बने हुए हैं। विशेष तौर पर कुमाऊं क्षेत्र में जिधर भी जाओ उधर जंगलों से धुआं उठता हुआ ही नजर आता है। ऐसा ही कुछ नजर हमें रानीखेत के आसपास भी दिखा।

रानीखेत मार्केट के पास लगी आग

यहां अल्मोड़ा जिले के कैंटोनमेंट एरिया रानीखेत में बाजार के बहुत करीब सड़क के नीचे जंगल में भीषण आग लगी हुई है। यहां धुएं के कारण सड़क पर से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि, पुलिस विभाग और फायर डिपार्मेंट आग बुझाने में जुटा हुआ है।

यात्रियों को हो रही दिक्कतें

रानीखेत के अलावा इसके पास में ही मौजूद गन्यादोली और सौनी के जंगलों से भी धुआं उठता दिखा। यहां जंगलों से आज की लपटें उठती दिख रही हैं और धुएं का गुबार पूरे जंगल और सड़क पर छाया हुआ है। सड़क से गुजरने वाले बाइक सवारों और पैदल यात्रियों को इस धुएं के बीच से गुजरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

End Of Feed