Vadodara Fire Video: कोयली में IOCL रिफाइनरी में बड़े विस्फोट से लगी आग, काबू पाने में जुटे फायर फाइटर

वडोदरा के कोयली में आज दोपहर IOCL रिफाइनरी में बड़ा धमाका हुआ। जिससे भीषण आग लग गई और धुएं का गुब्बार कई किलोमीटर दूर से दिखाई दिया। घटनास्थल पर प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और रिफाइनरी में बचाव अभियान चल रहा है। फिलहाल किसी जनहानि की कोई जानकारी नहीं मिली है।

IOCL रिफाइनरी में लगी आग

IOCL Refinery Fire in Vadodara:गुजरात के वडोदरा में कोयली स्थित एक रिफाइनरी कंपनी में जोरदार धमाके के साथ आग लग गई। सोमवार को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) रिफाइनरी के नेफ्था टैंक में धमाका हुआ। जिससे रिफायनरी में भयंकर आग लग गई। जिसके बाद रिफाइनरी के फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर पहुंची है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। इस हादसे में एक व्यक्ति के मामूली रूप से घायल होने की सूचना मिली है।

कई किलोमीटर दूर तक दिखा धुएं का गुब्बार

कोयली के IOCL रिफाइनरी प्लांट के नेफ्था टैंक में आज दोपहर विस्फोट हुआ। यह धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज से पूरा इलाका दहल गया। आग लगने से धुएं का गुब्बार भी कई किलोमीटर दूर से दिखाई दिया। स्थानीय विधायक धर्मेंद्र सिंह झाला भी मौके पर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रिफाइनरी में 68 नम्बर के टैंक में आग लगी है। जब तक टैंक का माल जलकर पूरा राख नहीं होगा, तब तक आग लगी रहेगी। लेकिन आग आगे न फैले, इसके लिए इंतजाम कर लिए गए है। आग पर काबू पाने के लिए नदेसरी, हालोल,अंकलेश्वर से भी दमकल की टीमें आ चुकी है। इस घटना में एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें, यहां परिस्थिति पूरी तरह से काबू में हैं।

End Of Feed