DTC Bus Fire: बाजार में धू-धूकर जली DTC बस, ऐसे बचे यात्री; मची अफरा-तफरी

दिल्ली के महिलापुर में डीटीसी बस में भयंकर आग लग गई। बस में आग लगने से एक स्कूटी और बाइक भी जल गई।

डीटीसी बस में लगी आग

दिल्ली: महिलापुर इलाके से गुजर रही डीटीसी बस में भयंकर आग लग गई। शुक्रवार दोपहर लगभग 3:00 बजे दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से वसंत कुंज जा रही डीटीसी बस शॉर्ट सर्किट से जलने लगी। बस के इंजन के अंदर से धुआं निकलना शुरू हो गया। इससे बस में बैठे सभी यात्री और बस ड्राइवर-कंडक्टर आनन-फानन में बाहर निकल आए। हालांकि, खुद ड्राइवर और कंडक्टर ने आग को बुझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन चंद मिनट में आग काफी तेज हो गई और अंदर से धुएं का गुबार उठना शुरू हो गया।

चपेट में आई स्कूटी और बाइक

घटना महिपालपुर की है। जहां यह हादसा हुआ वह व्यस्त मार्केट है। एयरपोर्ट बिल्कुल पास में होने के कारण यहां का बाजार हर वक्त लोगों से भरा रहता है। बस में आग लगने से उठी तेज लपटों से आसपास की बिल्डिंग के बाहरी हिस्से पर भी नुकसान हुआ है। साथ ही रोड पर खड़ी एक स्कूटी और बाइक भी आग की चपेट में आ गए। तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई, इससे पहले अग्निशन की टीम घटना स्थल पर पहुंचती आग बुरी तरह जल चुकी थी।
End Of Feed