अहमदाबाद में केमिकल टैंकर में लगी आग, जिंदा जले दो लोग; तीन की हालत गंभीर

गुजरात के अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर बुधवार की रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। रोहिका चौक के पास एक केमिकल टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन ट्रक आग की चपेट में आ गए। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

टैंकर मेें लगी आग।

गुजरात में अहमदाबाद-राजकोट हाईवे पर बुधवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। बागोदरा के पास रोहिका चौक के नजदीक एक केमिकल टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे तीन ट्रक आग की चपेट में आ गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देखते ही देखते फैली आग

बताया जा रहा है कि हादसा बुधवार रात को हुआ। केमिकल टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई, जो तेजी से पास खड़े ट्रकों तक फैल गई। आग इतनी भीषण थी कि दमकल कर्मियों को इसे बुझाने में कई घंटे लग गए।

आग लगने से ट्रैफिक प्रभावित

इस घटना के बाद हाईवे के दोनों तरफ का ट्रैफिक रोकना पड़ा। दुर्घटनास्थल पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की। दो जेसीबी और एक हिटाची मशीन की मदद से जले हुए वाहनों को सड़क से हटाया गया।

End Of Feed